AFG vs SL: पाकिस्‍तान को रौंदने के बाद अफगानिस्‍तान ने स्‍टार को दिया आराम, श्रीलंका के खिलाफ बदली टीम, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

वर्ल्‍ड कप के 30वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान और श्रीलंका की टीम आमने- सामने है. अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी.श्रीलंका की टीम पहले बल्‍लेबाजी करेगी. 

Profile

किरण सिंह

अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला

अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला

Highlights:

अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला

नूर अहमद को दिया आराम

वर्ल्‍ड कप के 30वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान और श्रीलंका की टीम आमने- सामने है. अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी.  श्रीलंका की टीम पहले बल्‍लेबाजी करेगी. अफगानिस्‍तान ने पिछले मैच में पाकिस्‍तान को हराने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किया. नूर अहमद (Noor Ahmad) को आराम दिया गया है, जिन्‍होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे उनकी जगह फारुकी आए हैं. 

 

वहीं श्रीलंका ने भी 2 बदलाव किए हैं. चमीरा और करुणारत्‍ने पर कप्‍तान कुसल मेंडिस ने भरोसा जताया. अफगान कप्‍तान शाहीदी ने कहा कि इस समय पूरी टीम का फोकस इस बात पर है कि कैसे और अच्‍छा क्रिकेट खेले.

 

श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्‍वा, एंजेलो मैथ्‍यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, चमीरा, दिलशान मदुशंका


अफगानिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन: गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, शाहीदी, उमरजजाई, इकराम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलक फारुकी

 

दोनों टीमों का प्रदर्शन

 

अफगानिस्‍तान और श्रीलंका दोनों का इस टूर्नामेंट में ये छठा मुकाबला है. श्रीलंका ने 5 में से 2-2 मैच लीते. श्रीलंका ने इंग्‍लैंड और नेदरलैंड्स के खिलाफ लगातार 2 जीत हासिल की. हालांकि इससे पहले उसे ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अफगानिस्‍तान ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्‍तान को 8 विकेट से रौंद दिया था. अफगान टीम ने इंग्‍लैंड को 69 रन से हराकर इस वर्ल्‍ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, भारत के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें:

बीच मैच में कुलदीप यादव पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, फैसले से हुए नाराज, VIDEO वायरल

इंग्लैंड की जीत के बाद वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

पाकिस्तान में टीवी पर दिखाई बाबर आजम की पर्सनल चैट, PCB चीफ जाका अशरफ ने लीक किया मैसेज, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share