बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को खदेड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शतकीय पारियां खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया के सामने 368 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी और उसे 62 रनों से हार का सामान करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जहां पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी बार हराया. वहीं एक और मामले में उन्हें पछाड़ डाला है.
ADVERTISEMENT
चौथे स्थान पर आई ऑस्ट्रेलिया
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की और श्रीलंका के बाद पाकिस्तान को भी हरा डाला. अब चौथे मैच में दूसरी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में छठे स्थान से सीधे चौथा स्थान पर आ गई है. जबकि पाकिस्तान की टीम क्घौठे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया के नाम दो जीत से चार अंक हो गए और उसका नेट रन रेट -0.193 का है. जबकि इतने ही चार अंक के साथ पाकिस्तान का नेट रन रेट खराब -0.456 हो गया और उसे अपना स्थान गंवाना पड़ा. अंक तालिका में टॉप पर चार मैचों में चार जीत से 8 अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम 1.923 के रन रेट से शामिल है. जबकि भारतीय टीम भी चार जीत से आठ अंक लेकर 1.659 के रन रेट से दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका चार अंकों के साथ बनी हुई है.
अब अफगानिस्तान से होगा सामना
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर मिचेल मार्श (121 रन) और डेविड वॉर्नर (163 रन) की शतकीय पारी से पाकिस्तान के सामने 367 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी और बेंगलुरु में उसे हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान को समीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसके लिए जीत काफी जरुरी हो चली है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ अब 23 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में मैच खेलना है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










