बांग्लादेश की टीम को नीदरलैंड्स ने हरा दिया. टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश की टीम को काफी मजबूत माना जा रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ हार ने फैंस को बेहद निराश किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंत में बांग्लादेश को 87 रन से हार मिली. लेकिन मैच खत्म होने के बाद काफी बवाल हुआ. बांग्लादेशी फैन ने काफी ज्यादा बवाल किया. फैंस ने जूते निकालकर खुद को मारे, वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी खूब बुरा भला कहा. बांग्लादेश की ये टूर्नामेंट में 5वीं हार है. इस हार के साथ अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है.
ADVERTISEMENT
खिलाड़ियों को पड़ने चाहिए जूते
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बांग्लादेशी फैन को बेहद गुस्से में देखा जा सकता है. फैन खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाल रहा है. फैन ये भी कह रहा है कि, हम बड़ी टीमों से हार जाए इसमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन नीदरलैंड्स जैसी टीम से आप कैसे हार सकते हैं. शाकिब, मुशफिकुर को भी जूते पड़ने चाहिए. इसलिए उनके बदले मैं खुद को जूते मार रहा हूं.
बता दें कि वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए फैंस को टिकट और होटलों को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद ये फैंस अपनी टीम का मैच देखने पहुंच रहे हैं.
मैच की बात करें तो, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. उसके लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. नीदरलैंड्स की विश्व कप में उसकी दूसरी जीत है. उसने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. नीदरलैंड के छह मैच में अब चार अंक हो गए हैं. वहीं, बांग्लादेश के छह मैच में दो अंक ही हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: शमी की जगह पक्की लेकिन क्या अश्विन को मौका देंगे रोहित? इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकता है भारत
World Cup 2023: अंग्रेजों के खिलाफ रोहित शर्मा का शतक पक्का, मैदान पर उतरते ही हिटमैन करेंगे अनोखा कारनामा