पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जमाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. जमां ने नाबाद शतक बनाकर पाकिस्तान को डीएलएस नियम के तहत 21 रन से जीत दिला दी. पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका ऐलान किया और मैच के बाद जाका अशरफ ने जमां से बात भी की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, जमां को बोर्ड की तरफ से 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. जमां 81 गेंद पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 11 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
पीसीबी का बड़ा ऐलान
पीसीबी मीडिया ने एक्स पर कहा कि, पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जाका अशरफ ने फखर जमां के साथ फोन पर बात की. जाका अशरफ ने जमां के 126 रन की खूब तारीफ की. अशरफ ने जमां के धांसू प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की. इसपर जमां ने आगे कहा कि, वो आगे के मैचों में भी ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम, बोर्ड और मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में है. टीम के भीतर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कप्तान बाबर आजम पर भी कई सवाल उठ चुके हैं. ऐसे में इस जीत से हर किसी को राहत पहुंची होगी.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रचिन रवींद्र के शतक और कप्तान केन विलियमसन के 79 गेंद पर 95 रन की बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से जमां ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 63 गेंद पर ही शतक जड़ दिया. कीवी गेंदबाज यानी की ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. जमां का शतक पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक है.
पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के चलते मैच को आगे नहीं ले जाया जा सका और डीएलएस के चलते टीम पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में अभी भी जिंदा है. बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने अब 7 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली है और 4 मैचों में टीम को हार मिली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT