World Cup 2023 : विराट कोहली की चाल से डेविड वॉर्नर ने जड़े लगातार दो शतक, खुद कबूला ये बड़ा सच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शतक जड़ने के बाद विराट कोहली का नाम ले डाला.

Profile

SportsTak

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा शतकऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया

पहले पाकिस्तान और उसके बाद नीदरलैंड्स (Australia vs Netherlands) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Century) ने दो लगातार शतक जड़ डाले. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने 163 रन की पारी तो नीदरलैंड्स के खिलाफ 104 रनों की पारी खेल डाली. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी बैटिंग को लेकर विराट कोहली का नाम ले डाला. वॉर्नर ने बताया कि कैसे वह विराट कोहली से सीखकर चीजों को अपनी बैटिंग में लागू कर रहे हैं और लगतार दो शतक जड़ डाले.

 

वॉर्नर ने कोहली से क्या सीखा ?


नीदरलैंड्स के खिलाफ 104 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि विराट कोहली जिस तरह विकेटों के बीच दौड़ लगाकर फील्डिंग करने वाली टीम पर दबाव बनाते हैं. ठीक उसी चीज को मैं भी अब अप्लाई कर रहा हूं और मुझे सफलता मिली.

 

वॉर्नर ने इसके बाद आगे कहा कि ये सब कुछ टाइमिंग और फॉर्म पर निर्भर करता है. भारत के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच में चैलेंजिंग कंडीशन थी. इसके बाद लखनऊ में टाइमिंग नहीं बन रही थी. लेकिन मैंने खुद को बैक किया और कंट्रोल करते हुए बल्लेबाजी करना शुरू किया.

 

 


309 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया

 

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (104) और मैक्सवेल (106) के शतकों के दमपर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में गेंदबाजी में एडम जम्पा ने नीदरलैंड्स को ज्यादादेर नहीं टिकने दिया और उनकी टीम 21 ओवरों में 90 रन पर ही सिमट गई. जम्पा ने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट तो दो विकेट मिचेल मार्श ने भी चटकाए. जबकि एक-एक विकेट जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने चटकाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से बड़ी जीत हासिल कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान को मात देने के लिए वर्ल्ड कप के बीच अपने देश लौटा बांग्लादेशी कप्तान, जानें क्यों किया ऐसा?

World Cup 2023 : 'मैक्सवेल ने अपने एक महीने के बच्चे को...,' वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड सबसे तेज शतक पर क्या कह गए वॉर्नर ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share