आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ डाले. जिससे वॉर्नर ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में जहां रिकी पोंटिंग को पछाड़ डाला. वहीं सचिन तेंदुलकर के बड़े मुकाम की बराबरी भी कर डाली. इस तरह नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप करियर का छठवां शतक जड़ने के बाद वॉर्नर ने सचिन और पोंटिंग को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
ADVERTISEMENT
डेविड वॉर्नर ने पोंटिंग को पछाड़ा
डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 93 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 104 रनों की पारी खेली. जिससे वॉर्नर ने वर्ल्ड कप करियर का छठवां शतक जड़ डाला. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के मुकाम पर कदम रख दिया. पोंटिंग और वॉर्नर के नाम अभी तक 5 शतक थे. जिससे वॉर्नर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 6 शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई भी बने. वहीं वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सात शतक रोहित शर्मा के नाम हैं.
30 साल बाद देखने में आएगा मजा
इस बड़े रिकॉर्ड के बारे में जब वॉर्नर से मैच के बाद पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मैदान में जाकर एंजॉय करना ही सबसे बड़ी चीज है. हम हमेशा वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहते हैं और हर चार साल में इसे जीना चाहते हैं. मैं बस बाइलेटरल सीरीज में जो करता हूं, उसे ही दोहराना चाह रहा था. मैं पोंटिंग और सचिन को देखकर बड़ा हुआ हूं और अगले 30 सालों में जब ये रिकॉर्ड दिखाया जाएगा. तब इसे देखने में मजा आएगा.
मैक्सवेल ने भी जड़ा तूफानी शतक
वहीं वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और मैक्सवेल के शतकों से पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स के सामने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 399 रन बनाए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन ही बना सकी और उसे 309 रनों से वर्ल्ड कप में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-