बड़ी खबर : भारत-इंग्लैंड मैच के बाद इस धुरंधर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कभी नहीं चाहता था कि ये दिन देखना पड़े

भारत ने अपने पिछले मैच में इंग्‍लैंड को 100 रन के बड़े अंतर से हराया था. भारत के हाथों हार के बाद इंग्‍लैंड के एक धुरंधर ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया

Profile

किरण सिंह

डेविड विली का संन्‍यास

डेविड विली का संन्‍यास

Highlights:

डेविड विली का संन्‍यास का ऐलान

भारत के हाथों हार के बाद बड़ा फैसला

भारत ने अपने पिछले मैच में इंग्‍लैंड को 100 रन के बड़े अंतर से हराया था. भारत के हाथों हार के बाद इंग्‍लैंड के एक धुरंधर ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. हार के बाद इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया. वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपना स्‍टेटमेंट पोस्‍ट किया और लिखा कि वो कभी नहीं चाहते थे कि ये दिन आए. उन्‍होंने लिखा कि वो बचपन से ही इंग्‍लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते थे. विली ने कहा- 

 

काफी सोच विचार करने के बाद ये बहुत अफसोस के साथ है कि मुझे लगता है कि वर्ल्‍ड कप के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का समय आ गया है. 

 

 

 

विली का करियर

 

डेविड विली ने लिखा कि गर्व के उनहोंने इंग्‍लैंड की जर्सी पहनी और इसके लिए उन्‍होंने सब कुछ दिया. दुनिया के बेस्‍ट प्‍लेयर्स के साथ व्‍हाइट बॉल टीम का हिस्‍सा बनना मेरी खुशकिस्‍मती रही.उन्‍होंने अपने परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि पत्‍नी, 2 बच्‍चे, मां और पापा के त्‍याग और सपोर्ट के बिना वो अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते. यादगार लम्‍हों में साथ रहने और जब वो बिखर गए थे, तब संभालने के लिए शुक्रिया. विली ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 70 वनडे और 43 टी20 मैच खेले. उनके नाम वनडे में 94 विकेट और 627 रन है. जबकि टी20 में 51 विकेट और 226 रन है.  
 

 

भी पढ़ें-

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share