पहाड़ों में खूब पिटे बांग्लादेशी गेंदबाज, डेविड मलान ने जड़ा तूफानी शतक, भारत में ऐसा करने वाले बने तीसरे अंग्रेज

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगा दी. इस बल्लेबाज ने पहाड़ों के बीच स्थित धर्मशाला मैदान पर 91 गेंद पर 100 रन ठोक दिए.

Profile

SportsTak

मलान का कमाल

मलान का कमाल

Highlights:

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा हैडेविड मलान ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई कीमलान ने पहली बार वर्ल्ड कप में शतक जड़ा

इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक ठोक दिया है. 10 अक्टूबर को इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला मैदान पर ये कमाल किया. मलान का ये छठवां वनडे शतक हैं जबकि वो 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 8वें बल्लेबाज हैं. मलान ने सिर्फ 91 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं मलान का इंग्लैंड की तरफ से इस वर्ल्ड कप में पहला शतक है.

 

अब तक भारत में वर्ल्ड कप इवेंट में इंग्लैंड के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं. ग्राहम गूच ने साल 1987 में मुंबई में भारत के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी. वहीं एंड्र्यू स्ट्रॉस ने साल 1987 में बैंगलोर में साल 2011 में भारत के खिलाफ 158 रन ठोके थे.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

मलान ने 32वें ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया और इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था. इंग्लैंड ने इस समय तक सिर्फ एक ही विकेट गंवाया था. मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 115 रन की साझेदारी की जो 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने जो रूट के साथ भी साझेदारी की.

 

4,6,6,4

 

मलान का जैसे ही शतक पूरा हुआ. इस बल्लेबाज ने अटैक करना शुरू कर दिया. इस बल्लेबाज ने मेहदी हसन मिराज को एक ही ओवर में 4,6,6,4 मारे और 33वें ओवर में 120 के पार पहुंच गए. हालांकि 38वें ओवर में मलान 107 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए.

 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शतक

 

डेनिस एमिस - 1875 - 137
ग्राहम गूच - 1987 - 115
एन्रे स्ट्रॉस - 2011 - 158
मोईन अली - 2015 - 128
जेसन रॉय - 2019 - 153
जो रूट - 2019 - 100
जॉनी बेयरस्टो - 2019 - 111, 116
डेविड मालन - 2023 - 140

 

मलान ने खुद को साबित कर सेलेक्टर्स का भरोसा जीत लिया है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले जेसन रॉय चोटिल हो गए थे और तभी मलान को टीम में शामिल किया गया था. मलान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में सिर्फ 14 रन बनाए थे. मलान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने तीसरे वनडे में 96 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने फाइनल वनडे में 114 गेंद पर 127 रन ठोके थे. 

 

ये भी पढ़ें:

Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई

पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, प्लेटलेट्स में नहीं हो रहा सुधार, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share