ENG vs NZ : World Cup 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड का करिश्मा, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में इंग्लैंड (England Team World Record) के 11 बल्लेबाजों ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड का करिश्माइंग्लैंड की टीम ने बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसे ही मैदान में उतरे, उन सभी ने मिलकर वनडे क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (England vs New Zealand World Record) बना डाला. इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 282 रन बनाए. इसके साथ ही इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने 10 से अधिक रन बनाए. जिससे वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक टीम के सभी खिलाड़ियों ने डबल डिजिट यानि 10 या उससे अधिक रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. यही वर्ल्ड रिकॉर्ड अब वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के नाम हो गया है.

 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का करिश्मा 


अहमदाबाद के मैदान में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से लेकर 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड सभी ने बल्ले से कुछ-कुछ रनों की पारी खेली. सिर्फ जो रूट ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 86 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 77 रन बना सके. जबकि उनके अलावा 43 रन जोश बटलर और 33 रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए. इन सबके अलावा बाकी बल्लेबाज डाविड मलान (14), हैरी ब्रूक (25), मोईन अली (11), लियाम लिविंगस्टोन (20), सैम करन (14), क्रिस वोक्स (11), आदिल रशीद (15) और मार्क वुड ने 13 रन बनाए. इस तरह सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. जिससे वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने 10 या उससे अधिक रन बल्ले से बनाए.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

300 का स्कोर नहीं पा सका इंग्लैंड 


वहीं मैच की बात करें तो सभी बल्लेबाजों के मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम 300 रनों के स्कोर को पार नहीं कर सकी. इंग्लैंड के लिए सभी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छे अंदाज से की लेकिन बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और सिर्फ रूट ही 77 रन बना सके. जिससे इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मैट हेनरी ने चटकाए. 


ये भी पढ़ें :- 

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल
ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share