Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल
प्रणॉय ने पक्‍का किया मेडल

Story Highlights:

एचएस प्रणॉय ने पक्‍का किया मेडल

एचएस प्रणॉय ने एशियन गेम्‍स में सिंग्‍ल्‍स में भारत का मेडल पक्‍का कर दिया है. चोट की वजह  से टीम इवेंट का फाइनल ना खेल पाने वाले प्रणॉय क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में उस चोट के दर्द से जूझते हुए नजर आए. मैच के बीच में वो रुके. मेडिकल हेल्‍प ली. दर्द भी झेला, मगर उन्‍होंने हार नहीं मानी और जीतकर ही दम लिया. उन्होंने मलेशिया के ली जी को हाईवोल्‍टेज मैच में  21-16, 21-23, 22-20  से हराया. 

इसी के प्रणॉय ने इतिहास रच दिया. वो एशियन गेम्‍स में मैंस सिंगल्‍स में मेडल पक्‍का करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले  1982 एशियाड में सैयद मोदी ने सिंगल्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. अब सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशियाके एंथोनी  और चीन के ली शी फेंग के बीच होने वाले क्‍वार्टर फाइनल के विजेता से होगा. 

सालों का इंतजार खत्‍म

 

सिंधु का सफर खत्म

 

तीसरे गेम में भी दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर चली, मगर प्रणॉय दो मैच पॉइंट बचाने में सफल रहे. वहीं 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु का सफर खत्‍म हो गया है. विमंस सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍हें चीन की बिंगजियाओ से सीधे गेमों में हार मिली. 

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian Games: दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल का धमाका, भारत को दिलाया 20वां गोल्‍ड

Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया