Asian Games: दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल का धमाका, भारत को दिलाया 20वां गोल्‍ड

Asian Games:  दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल का धमाका, भारत को दिलाया 20वां गोल्‍ड
दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल ने जीता गोल्‍ड

Story Highlights:

दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल ने दिलाया गोल्‍ड

दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल ने एशियन गेम्‍स में धमाका कर दिया है. पल्‍लीकल और हरिन्‍दर की जोड़ी ने मिलकर भारत को इस एशियाड का 20वां गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. स्‍क्‍वॉश के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराया. मुकाबले के शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि मलेशिया की जोड़ी ने वापसी की काफी कोशिश की.  एक बार तो भारत पिछड़ भी गया था, मगर भारतीय जोड़ी ने जबरदस्‍त वापसी की. 

हरिन्‍दर पाल ने दूसरे गेम में बैकहैंड विनर लगाकर स्‍कोर 10-10 से बराबर कर दिया था. स्‍कोर बराबर होने के बाद तो भारतीय जोड़ी ने कोई गलती नहीं की और खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ दीपिका की अचीवमेंट्स लिस्‍ट में एशियन गेम्‍स का गोल्‍ड मेडल भी जुड़ गया. एशियाड में ये उनका पहला गोल्‍ड है.  इससे पहले दीपिका ने  2010 एशियन गेम्‍स में एक ब्रॉन्‍ज, 2014 में एक ब्रॉन्‍ज और एक सिल्‍वर, 2018 में एक ब्रॉन्‍ज जीता था. 

 

एशियन गेम्‍स के इस 19वें एडिशन में उनका ये दूसरा मेडल है. इससे पहले उन्‍होंने टीम इवेंट का ब्रॉन्‍ज जीता था. दीपिका और हरिन्‍दर का जोश बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी पहुंची, जो शुक्रवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी. दीपिका के पति और भारतीय क्रिकेट दिनेश कार्तिक ने जीत के पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वाशिंगटन सुंदर ने बनाया था. 

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल

Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया