ENG vs NED : लगातार 5 हार के बाद नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंदकर इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदें जिंदा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड (England vs Netherlands) की टीम ने लगातार 5 हार के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ 160 रन की जीत का स्वाद चखा.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स

Highlights:

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की उम्मीदें कायम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड की टीम को आखिरकार लगातार 5 हार के बाद जीत नसीब हुई. इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (108 रन) के शतक से पहले खेलते हुए 339 रन बनाए. इसके जवाब में घातक गेंदबाजी से नीदरलैंड्स की टीम को 179    रनों पर समेट दिया. जिससे इंग्लैंड ने 160 रनों से वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत कर डाली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी ज़िंदा हैं. 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-8 टीमें क्वालीफाई करेंगी. जिसमें इंग्लैंड की टीम 10वें पायदान से सीधे 8 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक और -0.88 के नेट रन रेट से 7वें पायदान पर आ गई है. इंग्लैंड का अब अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान से सामना है.

 

104 पर आधी टीम लौटी पवेलियन 


340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बड़े स्कोर के दबाव में सही नहीं रही और उसके 104 रन के स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. जिसमें बासले बरसी (37), मैक्स ओ' दाद (5), कॉलिन एकरमैन (0), साइब्रांड (33), और बास डी लीड (10) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इस दौरान डेविड विली ने 5 में दो विकेट चटकाए.

 

 

179 रनों पर सिमटी नीदरलैंड्स 


हालांकि 5 विकेट खोने के बाद भी नीदरलैंड्स की टीम संभल नहीं सकी और उनके बाकी विकेट भी जल्दी गिरते चले गए. जिससे इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स की पारी को 37.2  ओवरों में 179 रन पर समेट डाला. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट स्पिनर आदिल रशीद और मोईन अली ने चटकाए. नीदरलैंड्स के लिए अंत तक 41 रन बनाकर तेजा निदामानुरु नाबाद रहे. हालांकि उनकी टीम को 160 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. 

 

 

139 पर गिरे तीन विकेट 


पुणे के मैदान में मैच में इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका पूरा फायदा डेविड मलान के अलावा बेन स्टोक्स ने उठाया. इंग्लैंड को पहला झटका सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (15) के तौरपर लगा. जबकि इसके बाद जो रूट भी 35 गेंदों में एक चौके से 28 रन बनाकर चलते बने. जिससे इंग्लैंड के 133 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन शुरू से शानदार बल्लेबाजी करने वाले डेविड मलान भी रूट के आउट होते ही पवेलियन चले गए. मलान ने 74 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 87 रनों की पारी खेली. इस तरह 139 रन पर तीन विकेट खोने के बाद बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को संभाला.

 

 

स्टोक्स ने ठोका वर्ल्ड कप में पहला शतक 


नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले स्टोक्स के अलावा हैरी ब्रूक (11), जोस बटलर (5) और मोईन अली (4) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 192 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद क्रिस वोक्स ने स्टोक्स का साथ निभाया. वोक्स और स्टोक्स के बीच 7वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई. तभी वोक्स 45 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 51 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसी बीच स्टोक्स ने अपने करियर में वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक 78 गेंदों में ठोक डाला. जिससे अंत तक खेलते हुए उन्होंने 84 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 108 रनों की शतकीय पारी खेली. स्टोक्स की पारी से इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 339 रनों का विशाल स्कोर बनाया. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट बास डी लीड ही ले सके.  

 

ये भी पढ़ें :- 
ENG vs NED : बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में ठोका पहला शतक, 6 छक्के से 108 रनों की खेली तूफानी पारी, अब इस रिकॉर्ड पर उनके जैसा कोई नहीं

Different Ball Controversy : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा को शमी ने खदेड़ा, कहा -शर्म करो, वसीम अकरम पर भी नहीं....

Glenn Maxwell : पैर में एंठन और दर्द से तड़पने वाले ग्लेन मैक्सवेल को क्यों नहीं मिला 'रनर'? जानिए क्या है बड़ी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share