पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakahar Zaman) इन दिनों कातिलाना फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले दो मैचों में उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को जीत की राह पर ला दिया. फखर को वर्ल्ड कप में पहले मैच के बाद पाकिस्तान ने ड्रॉप कर दिया था. लेकिन इमाम उल हक़ के लचर प्रदर्शन के बाद फखर को फिर से मौका दिया गया तो उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. इस कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के से 126 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेल डाली. जिससे बारिश के बीच भी पाकिस्तान को डीएल नियम के तहत 21 रनों से जीत मिली. अब वर्ल्ड कप के करो या मरो वाले मुकाबले में जीत के बाद फखर जमां ने अपनी पारी पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच को समर्पित कर डाली.
ADVERTISEMENT
फखर जमां ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से जीत दिलाने के बाद फखर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं अपनी ये पारी को पाकिस्तान के फील्डिंग कोच आफताब खान और उनकी पेशावर में चलने वाली अकदामी को समर्पित करना चाहता हूं. फखर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि एशिया कप के दौरान जब फखर का बुरा दौर चल रहा था. तब वह वर्ल्ड कप से पहले पेशावर में आफताब खान की अकादमी गए थे. जहां और उन्होंने आफताब के साथ ऑफ स्पिन खेलने पर काम किया और अब दमदार वापसी कर डाली है. फखर के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं.
वहीं शतकीय पारी के बाद जब फखर को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया तो उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा था कि 401 रन बनने के बाद टीम मीटिंग में मैनेजमेंट ने बारिश के चलते हमसे कहा था कि अटैक करके खेलना है. जिससे मेरा माइंड काफी क्लीयर हो गया और मैं ये पारी खेल सका. ये मेरे करियर में अभी तक की सबसे बेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले साउथ अफ़ीका के खिलाफ 193 रनों की पारी मेरी बेस्ट थी.
ये भी पढ़ें :-
PAK vs NZ : 11 छक्के से 126 रनों की तूफानी शतकीय पारी का फखर जमां ने खोला राज, कहा- टीम मीटिंग के बाद दिमाग...