World Cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पर आई बड़ी आफत, वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाला बाहर, जानें वजह

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटकाग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए हाल ही में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक 40 गेंद में ठोकने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अगले मैच से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ चार नवंबर को होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे.  

 

ग्लेन मैक्सवेल के बारे में जानकारी सामने आई कि गोल्फ खेलते समय उन्हें चोट लग गई. जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच तक फिट नहीं हो सकेंगे. यही कारण है कि इंग्लैंड जैसी टीम के सामने मैक्सवेल का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

मैक्सवेल ने जड़ा था ऐतिहासिक शतक 


मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने काफी लंबे समय पैर में चोट के बाद वर्ल्ड कप 2023 में वापसी की और नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. इसके बाद से सभी फैंस मैक्सवेल को बैटिंग देखने के लिए बेताब थे. लेकिन दुर्भाग्यवश वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फैंस का मनोरंजन नहीं कर सकेंगे. मैक्सवेल अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैचों में बल्ले से 196 रन बना चुके हैं. जबकि गेंदबाजी में उनके नाम चार विकेट शामिल हैं.

 

सेमीफाइनल से दो जीत दूर ऑस्ट्रेलिया 


मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके दमदार वापसी की है. अब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए तीन मैचों में से दो मैचों में कम से कम जीत दर्ज करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : भारत-इंग्लैंड मैच के बाद इस धुरंधर ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- कभी नहीं चाहता था कि ये दिन देखना पड़े

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share