पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में धांसू मुकाबला खेला गया. 10 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में 700 के करीब रन बने. लेकिन अंत में पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज हासिल कर ली. हैदराबाद में पाकिस्तान टीम को जमकर समर्थन मिला और खिलाड़ियों की खूब खातिरदारी हुई. पाकिस्तान ने यहां अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें हैदराबाद के फैंस पाकिस्तान का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस वायरल वीडियो में हैदराबाद के फैंस पाकिस्तान जीतेगा के नारे लगा रहे हैं. जैसे ही स्टेडियम के भीतर मौजूद डीजे ने पूछा कि, कौन जीतेगा? इसपर सभी फैंस ने पाकिस्तान जीतेगा का नारा लगा दिया. हैदराबाद के फैंस ने एक मिनट तक ये नारा लगाया.
बता दें कि जब से पाकिस्तान टीम की भारत में एंट्री हुई है उन्हें भारतीय फैंस से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. पहले एयरपोर्ट और फिर स्टेडियम में भारतीय फैंस जमकर पाकिस्तानी टीम को समर्थन दे रहे हैं. कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि हम पाकिस्तानी टीम को ये दिखाना चाहते हैं कि हमारी मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं होगी.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि पाकिस्तान टीम साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब जाकर यानी की 7 साल बाद भारत आई है. पाकिस्तान और ग्राउंड स्टाफ के बीच भी काफी स्पेशल कनेक्शन देखने को मिला. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ को पाकिस्तान की जर्सी भी भेंट की.
पाकिस्तान ने जीता श्रीलंका के खिलाफ मैच
मेहमान टीम लगभग दो सप्ताह पहले हैदराबाद पहुंची थी, तब से उन्होंने यहां दो अभ्यास मैच और दो वनडे विश्व कप 2023 ग्रुप-स्टेज मैच खेले हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने वो कर दिखाया जो अब तक वर्ल्ड कप में नहीं हुआ था. पाकिस्तान ने बडे़ लक्ष्य का पीछा कर नया इतिहास बना दिया.
मैच की बात करें तो श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा के शतक और कुसल मेंडिस के शानदार शतक ने श्रीलंका को अपनी पहली पारी में 344/9 तक पहुंचा दिया. ऐसे में पाकिस्तान की टीम जैसे ही बल्लेबाजी के लिए टीम ने 37 रन के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए और बाबर पवेलियन लौट गए. हालांकि, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी करके नींव रखी और 10 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान का अगला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है जहां वे 14 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: