World Cup 2023: सेंचुरी ठोकने के बाद बोला भारतीय मूल का बल्‍लेबाज- मैं 100 फीसदी कीवी हूं और मुझे अपने...

वर्ल्‍ड कप में बल्‍ले से तहलका मचा रहे न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र भारतीय मूल के हैं. कई साल पहले उनके पिता न्‍यूजीलैंड में बस गए थे. 

Profile

किरण सिंह

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रचिन रवींद्र

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रचिन रवींद्र

Highlights:

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रचिन रवींद्र

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शतक

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में सेंचुरी ठोकने वाले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने मैच के बाद कहा कि वो 100 फीसदी कीवी हैं. दरअसल रवींद्र भारतीय मूल के हैं. 1997 में उनके पिता न्‍यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए थे. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी ठोकने के बाद जब उनसे भारतीय जड़ों के कारण यहां पर प्रदर्शन करने के दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि उनसे काफी बार ये सवाल पूछा जा चुका है, मगर उन्‍हें लगता है कि वो 100 फीसदी कीवी यानी न्‍यूजीलैंड के ही हैं और उन्‍हें अपने इंडियन हैरिटेज पर काफी गर्व है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

रचिन रवींद्र ने कहा कि मगर उन्‍हें लगता है कि उस देश में ऐसा प्रदर्शन करने में सक्षम होना गर्व की बात है, जहां उनके माता पिता का जन्‍म हुआ और जहां पर वो बड़े हुए. जहां उनके परिवार के लोग रहते हैं. रवींद्र इस वर्ल्‍ड कप में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस वर्ल्‍ड कप में ये उनका दूसरा शतक है. 

 

धर्मशाला  में मिला जबरदस्‍त सपोर्ट

 

इससे पहले उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटआउट 123 रन की पारी खेली थी. 6 पारियों में वो 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.  भारत में उन्‍हें काफी सपोर्ट भी किया जा रहा है. धर्मशाला में फैंस ने उनका काफी सपोर्ट किया. रचिन ने कहा कि ये बेस्‍ट क्राउड था. उन्‍होंने कहा कि बचपन में सपने देखा करते थे कि फैंस उनके नाम की नारेबाजी करे और अब कई बार ऐसा देखकर वो काफी खुश है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी! भारत को वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकती हैं ये दो टीमें, गांगुली ने बताया नाम और वजह

IND vs ENG : हार्दिक पंड्या की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में किसे मिलेगा मौका? केएल राहुल ने बताया बड़ा नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share