पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को मिली बड़ी सौगात, भारत के धाकड़ गेंदबाज को पछाड़ बने वनडे क्रिकेट के 'बादशाह'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही शाहीन अफरीदी वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी

Highlights:

शाहीन अफरीदी बने वनडे के नंबर वन गेंदबाजपाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने जहां लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा. वहीं पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अब वापस रंग में लौट आए हैं. शाहीन ने कोलकाता के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही तीन विकेट चटकाए. उसके साथ ना सिर्फ वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बनें. बल्कि अब आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC  ODI Ranking Update) में वह सात स्थानों की छलांग लगाकर नंबर वन पायदान पर आ गए हैं. शाहीन ने इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी पीछे कर डाला.

 

शाहीन बने नंबर वन 


शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नंबर सात पर काबिज थे. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और 51 सबसे कम वनडे मैचों में 100 विकेट के शतक को भी पूरा कर डाला. जिसके साथ ही शाहीन अब अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर वन तेज गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन के नाम अब 673 अंक हो गए हैं. जबकि इससे पहले नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड थे. जिनके नाम 663 अंक दर्ज हैं. वहीं नंबर तीन पर 656 अंकों के साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. शाहीन अभी तक वर्ल्ड कप के सात मैचों में 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

बाबर और गिल के बीच नंबर वन की जंग  


बल्लेबाजी में बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं. बाबर के नाम 818 अंक दर्ज हैं. जबकि इसके बाद 816 अंकों के साथ भारत के शुभमन गिल दूसरे पायदान पर हैं. वहीं नंबर तीन पर वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार फॉर्म में चलने वाले डेविड वॉर्नर बने हुए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर है. जबकि ऑलराउंडर की लिस्ट में बात करें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. भारत के हार्दिक पंड्या एक पायदान गिरकर 11वें स्थान पर हैं जबकि रवींद्र जडेजा 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

धोखे से मिला 'राहुल' नाम, 27 साल तक मां ने बोला झूठ, 10 साल की उम्र में बल्ला थमाने वाला कैसे बना टीम इंडिया की 'जान'

Hardik Pandya Struggle Story: आर्थिक तंगी, सस्‍पेंड, विवाद और करियर खत्‍म कर देने वाली चोट, कमबैक किंग हैं हार्दिक पंड्या

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share