आंखों में आंसू भरकर बोला 56 टीमों से खेलने वाला दिग्गज- साउथ अफ्रीका के पास कोई प्लान नहीं था, मुझे मैदान पर उतारो, आज भी जान देने को तैयार हूं

साउथ अफ्रीका ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की थी, मगर सेमीफाइनल में वो ऑस्‍ट्रेलिया के सामने टिक ही नहीं पाई और एक बार फिर उसे हार का सामना करना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

टेंबा बावूमा की साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है

टेंबा बावूमा की साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है

Highlights:

साउथ अफ्रीका की हार से टूटे इमरान ताहिर

ताहिर बोले- बच्‍चों की तरह खेली टीम

वो आज भी साउथ अफ्रीका के लिए मर मिटने को तैयार

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गई. सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराकर उसका ख्‍वाब चकनाचूर कर दिया. लीग में जिस तरह से साउथ अफ्रीका ने प्रदर्शन किया था, उससे वो खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही थी, मगर सेमीफाइनल में उसे अपनी गलतियां भारी पड़ी और मुकाबला गंवाना पड़ा. साउथ अफ्रीका की हार के बाद दिग्‍गज खिलाड़ी इमरान ताहिर (Imran tahir) की आंखों में आंसू आ गए और उन्‍होंने साफ साफ कह दिया कि वो अपने देश के लिए जान देने को तैयार हैं, उन्‍हें मैदान पर उतारो.

 

साउथ अफ्रीका, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, डरहम, गयाना अमेजन, मुल्‍तान सुल्‍तान सहित 56 टीमों की तरफ से खेल साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर ने मैच के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर कहा कि ये नॉर्मल नहीं बड़ा मैच था. युवा प्‍लेयर्स महसूस नहीं कर सकते कि ये टीम क्‍या कर सकती थी.  उन्‍हें टीम पर भरोसा था. 54 मिलियन साउथ अफ्रीकन उनके पीछे थे. ताहिर ने कहा कि निजी तौर पर वो बहुत निराश है. उन्‍होंने रोते हुए कहा-

 

 साउथ अफ्रीका की टीम जिस तरह से खेली, उसे देखकर मैं काफी निराश हूं. उनके पास कोई प्‍लान नहीं था. मुझे साउथ अफ्रीका का किट दो. आज भी मैं अपने देश के लिए जान देने के लिए तैयार हूं.


परिस्थिति को बदलना चाहिए

 

इमरान ताहिर ने कहा कि टीम ने पूरे वर्ल्‍ड कप जिस तरह का क्रिकेट खेला, वो खेलकर दिखाना चाहिए था. परिस्थिति को बदलकर दिखाए, क्‍योंकि टीम ने वर्ल्‍ड कप में ऐसा किया था पहले. भारत ने भी किया है. भारत ने भी अपने सारे मैच जीते. किसी भी परिस्थिति में रोहित शर्मा ने 5 ओवर में ही ऐसी बल्‍लेबाजी कर दी कि आने वाले बल्‍लेबाजों पर से दबाव कम हो गया. 

 

 

 

बच्‍चों की तरह खेली टीम

ताहिर ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने एक तो बल्‍लेबाज कम खिलाए और फिर ऊपर से ऐसी बल्‍लेबाजी की, जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता. बिल्‍कुल बच्‍चों जैसी क्रिकेट खेली. इतना बड़ा कोचिंग स्‍टाफ है और आप ये प्‍लान करके आए कि ऐसी परिस्थिति में क्रिकेट कैसे खेलेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs SA: 'चोकर्स' कहने पर साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को लगी मिर्ची, कहा- मुझे लगता है कि तुम लोगों को...

AUS vs SA : टेम्बा बावुमा ने इस खिलाड़ी को बताया असली योद्धा, कहा- वो हमें मैच में वापस लाया, जब तक वो चोटिल नहीं हुआ तब तक लड़ता रहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share