भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में धर्मशाला में टकराएगी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है. दोनों अभी तक इस इवेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अपने चारों मैच जीते. दोनों के अंक बराबर है. बस रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड टीम इंडिया से आगे है. वो टॉप पर है. अब धर्मशाला में दोनों के बीच टॉप पर टक्कर भी होगी, मगर इस मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है और ये खतरा मैच के रोमांच पर भी पानी फेर सकता है.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल धर्मशाला के मौसम (Dharamsala Weather) को लेकर फैंस डरे हुए हैं. मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, मगर शनिवार को धर्मशाला का जो मौसम है, उसने फैंस को टेंशन दे दी है. शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका हैं. कुछ ऐसा ही मौसम रविवार को भी रहने की आशंका है. रविवार के मौसम की बात करें तो मुकाबले पर बारिश पर खतरा मंडरा रहा है. तूफान की भी संभावना है.
बारिश का पूर्वानुमान
मैच वाले दिन 40 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है और वो भी दोपहर के वक्त. हालांकि शाम के वक्त बारिश की कोई आशंका नहीं है. धर्मशाला के पिछला मुकाबला 17 अक्टूबर को नेदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. वो मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था. बारिश के कारण ओवर घटाने पड़े और फिर 43-43 ओवर का मुकाबला हुआ. जिसमें नेदरलैंड्स ने 38 रन से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें :-
ENG vs SA: इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल होने पर खो बैठा होश, बाउंड्री पारकर निकाला गुस्सा, कुर्सी फेंकी, ड्रेसिंग रूम में भी मचाया गदर
ENG vs SA: जॉस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड में बेन स्टोक्स की एंट्री तो अफ्रीकी टीम से बावुमा बाहर, जानें प्लेइंग 11
कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्तान बल्लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्लेयर्स मजाक करते थे
ADVERTISEMENT