कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्‍तान बल्‍लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्‍लेयर्स मजाक करते थे

कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्‍तान बल्‍लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्‍लेयर्स मजाक करते थे
डैनियल लियाओ ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को नेट्स में कराया था अभ्‍यास

Highlights:

डैनियल लियाओ बने थे पाकिस्‍तान के नेट बॉलर

क्रिकेटर से बने हेयरस्‍टाइलिस्‍ट

विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) समेत कई स्‍टार प्‍लेयर्स के बाल काट चुके हेयर स्‍टाइलिस्‍ट डैनियल लियाओ पाकिस्‍तानी टीम के लिए नेट में बॉलिंग कर चुके हैं, मगर अब वो जाने माने हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं. बेंगलुरु के पूर्व ऑलराउंडर डैनियल क्रिकेटर से हेयरस्‍टाइलिस्‍ट बन चुके हैं. डैनी नाम से मशहूर डैनियल विराट कोहली, पंड्या के खिलाफ खेलने के बाद अब उन्‍हें अलग अलग हेयरस्‍टाइल दे रहे हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

वो कर्नाटक के लिए कई एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुके हैं, मगर उनके क्रिकेट करियर का सबसे यादगार लम्‍हा पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स को नेट्स में गेंदबाजी करना रहा. 2005 में नेट्स में उन्‍होंने इंजमाम उल हक, सलमान बट, अब्‍दुल रज्‍जाक जैसे प्‍लेयर्स को नेट्स में गेंदबाजी की. जियो न्‍यूज के अनुसार नेट्स में पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने उनसे अपील की थी कि वो गीली गेंद से लेग स्पिन डाले, क्‍योंकि वो चाहते थे डेनियल उन्‍हें अनिल कुंबले का सामना करने के लिए तैयार करें.

 

हंसी मजाक करते थे पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स


डैनियल ने कहा कि उस समय टीम इंडिया का खेमा बहुत सीरियस था, जबकि पाकिस्‍तान का कैंप बहुत आराम में नजर आ रहा था और एंजॉय कर रहा था. वो लोग एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे और ये ही देखते हुए डैनियल ने नेट्स में पाकिस्‍तानी कैंप से जुड़ने का फैसला लिया.  

 

कई क्रिकेटर्स को दिया हेयरकट 

 

साल 2009 के बाद वो हेयरस्‍टाइलिस्‍ट बन गए और उन्‍होंने अपने 2 कमरों के अपार्टमेंट को 2012 में सैलून में बदल दिया. कई क्रिकेटर्स उनके पास आते हैं. आईपीएल के दौरान खिलाड़ी उन्‍हें हेयरकट के लिए होटल भी बुलाते हैं. केएल राहुल को लेकर डैनी का कहना है कि वो अपने हेयर स्‍टाइल को लेकर काफी सीरियस हैं. उन्‍हें हेयरस्‍टाइल के मामले में उन्‍हें बेवकूफ नहीं मनाया जा सकता. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना', पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

PAK vs AUS : 'कैच छोड़ो मगर सिर को झुकाना गलत', ऑस्ट्रेलिया से 367 रन खाने वाली बाबर आजम की टीम पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज