बेंगलुरु के मैदान में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान फैन और बेंगलुरु पुलिस के बीच एक बड़ा बवाल देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी फैन जब पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगा रहा था तभी पुलिस के साथ बहस छिड़ गई.
पाकिस्तानी फैन और पुलिस में हुआ बवाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सामने जब पाकिस्तान की टीम मैदान में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी. तबी स्टैंड में एक पाकिस्तानी फैन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. इस पर बेंगलुरु पुलिसकर्मी उस फैन के पास आया और उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को मना कर दिया. इस पर फैन ने कहा कि मैं पाकिस्तान से आया हूं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा सकता. मैं पाकिस्तानी हूं और ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाऊंगा. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें :-