भारत और पाकिस्तान की टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 8वीं बार मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम टकराई थी. पिछले वनडे वर्ल्ड कप को पाकिस्तान की टीम कभी नहीं भूल पाई होगी, खासकर पाकिस्तानी गेंदबाज, जिनकी रोहित शर्मा ने धज्जियां उड़ा दी थी. रोहित शर्मा मैनचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जिस तरह से टूटे थे, उसे गेंदबाज कभी नहीं भूल पाए. हसन अली ने तो यहां तक बोल दिया था कि भाई चाहते क्या हो. शतक तो पूरा हो गया.
ADVERTISEMENT
16 जून 2019 को वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ी. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित ने मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज, इमाद वसीम, शादाब खान सबकी गेंदों पर रन बनाए. रोहित की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 40 ओवर में 302 रन का टारगेट मिला. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 6 विकेट 212 रन ही बना पाई.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित सबसे मुश्किल गेंदबाज
पाकिस्तान ने 89 रन से मुकाबला गंवा दिया था. रोहित की उस धुनाई को पाकिस्तानी गेंदबाज आज भी करते हैं. इसके करीब 2 साल बाद हसन अली ने रोहित शर्मा को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया था. 2 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी ने हसन अली का एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें उनसे पूछ गया था कि उनके करियर का सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन है. हसन ने कहा 2019 वर्ल्ड कप वाले रोहित शर्मा. हसन ने आगे कहा-
मुझे ऐसा लगा कि आप आखिर चाहते क्या हैं. उन्होंने अपना अच्छे से शतक पूरा कर लिया. अब आप और क्या करना चाहते हैं. वैसे वो बाद में आउट हो गए, लेकिन पूरे समय मैं यही सोचता रहा कि उन्हें कैसे आउट किया जाए. रोहित शर्मा को आउट करना बहुत मुश्किल है.
हसन अली 2019 वर्ल्ड कप वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे और इस बार भी टीम का हिस्सा है. एक बार फिर वो रोहित के सामने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: