Shardul Thakur Love Story: एक्‍ट्रेस से कम नहीं हैं शार्दुल ठाकुर की पत्‍नी, बरसों तक डेटिंग के बाद बने जीवनसाथी, ऐसे शुरू हुई लव स्‍टोरी

शार्दुल ठाकुर की पत्‍नी मिताली बेकरी चलाती है. मुंबई में उनकी पत्‍नी की बेकरी का काफी नाम है. उन्‍होंने कम समय में ही बेकरी के बिजनेस में बड़े-बड़ों को टक्‍कर दी  

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

शार्दुल और मिताली के बीच कमाल की बॉन्डिंग है.

शार्दुल और मिताली के बीच कमाल की बॉन्डिंग है.

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने इसी साल की शादीबेकरी चलाती है शार्दुल की पत्‍नी

शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के मैदान पर बल्‍ले और गेंद से विपक्षी प्‍लेयर्स को टक्‍कर देते हैं, जबकि उनकी पत्‍नी मिताली पारुलकर बेकरी के बिजनेस में बड़े-बड़ों को टक्‍कर दे देती हैं. शार्दुल की पत्‍नी खूबसूरती के मामले में भी किसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं हैं. शार्दुल ने इसी साल के शुरुआत में मिताली का हाथ थामा था. लंबे समय तक एक दूसरे को  डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों की लवस्‍टोरी काफी कमाल की है. दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग है. 

 

शार्दुल और मिताली ने नवंबर 2021 में सगाई थी और सगाई के बाद ही फैंस को शार्दुल की लेडी लव के बारे में पता है. इससे पहले दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा था. जबकि वो कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी में सिर्फ 57 लोग ही शामिल हुए थे.  
 

बेकरी चलाती हैं मिताली

 

मिताली की बात करें तो वो बिजनेसवुमन हैं. उनकी अपनी खुद की बेकरी है. फरवरी 2020 में मिताली ने अपनी खुद की बेकरी शुरू की थी, जो काफी कम समय में लोगों की फेवरेट बेकरी बन गई. मिताली की बेकरी लग्‍जरी बेकर्स  के नाम से जानी जाती है. वो कई प्रकार के केक, कुकी, ब्रेड, बन समेत काफी चीजें बेचती हैं.

 

टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी

 

शार्दुल ठाकुर की बात करें तो इस वक्‍त वो वर्ल्‍ड कप में बिजी है. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में अभियान शुरू किया था. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल भारत की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं था, मगर इस टूर्नामेंट में वो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं.  पिछले कुछ समय से तो वो कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

ENG vs BAN: रंग में लौटा इंग्लैंड, हिमालय में मलान के धूमधड़ाके से खड़ा किया रनों का पहाड़, बांग्लादेश को 137 रन से रौंदा
World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल
PAK vs SL: जिसे पाकिस्तान ने डेब्यू में जीरो पर निपटाया उसने वर्ल्ड कप में बदला लिया, शाहीन-हारिस की कुटाई कर फोड़ा शतक, रचा इतिहास


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share