पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब दौर से गुजर रही है. टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी और टीम को दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. बाबर आजम एंड कंपनी ने पहले दो मैच जीते और इसके बाद टीम लगातार मैच गंवाती चली गई. ये दोनों जीत भी टीम को नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मिली. लेकिन इसके बाद 4 मैच हारते ही टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटने लगा. पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को करारी हार मिली है.
ADVERTISEMENT
सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम के 7 मैचों में 6 पाइंट्स है और नेट रन रेट -0.024 है. टीम अभी ऑफिशियल तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर तो नहीं हुई है क्योंकि टीम के पास अभी दो मैच और हैं. बाबर आजम एंड कंपनी का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है और इसके बाद टीम को इंग्लैंड से टकराना है. अगर टीम दोनों मुकाबलों पर कब्जा जमा लेती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने बड़ा बयान दिया है और आलोचकों की क्लास लगाई है.
तिलमिला उठे इफ्तिखार
इफ्तिखार ने कहा कि, जब हम हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं लेकिन जब हम जीतते हैं तो ये क्यों नहीं कहते कि हम बिरयानी खाते हैं? इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि पाकिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत हैदराबाद से की थी और वहां टीम ने खूब दावत उड़ाई थी. पाकिस्तान टीम को कई बड़े और मशहूर रेस्तरां में खाने खाते हुए देखा गया था.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान की टीम ने जोमैटो से कोलकाता बिरयानी ऑर्डर की थी और होटल का खाना नहीं खाया था. टीम लोकल स्वाद का मजा लेना चाहती थी लेकिन होटल मेनू में ये उपलब्ध नहीं था. ऐसे में इसके लिए पूरी टीम को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था. बिरयानी की अलावा टीम ने चाप, फिरनी, केबाब और शाही टुकड़ा भी खाया था.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के भविष्य की बात करें तो टीम को हर हाल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. अगर पाकिस्तान की टीम से कहीं भी चूक हुई तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-