बच्चों कभी खेल मत चुनना, मोटे रहना और 60 की उम्र...ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का पुराना ट्वीट वायरल

कंगारुओं ने टूर्नामेंट में वापसी कर ली है और टीम अब हर मैच जीतने लगी है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया.

Profile

Neeraj Singh

रनआउट और हार

रनआउट और हार

Highlights:

एक बार फिर रन आउट के चलते न्यूजीलैंड ने मैच गंवा दियाऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से मुकाबले पर कब्जा कर लियाऑस्ट्रेलिया की टीम धांसू खेल दिखा रही है

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में अंत में कंगारुओं ने जीत हासिल कर ली. जेम्स नीशम ने 58 रन ठोके लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 रन से जीत मिल गई. न्यूजीलैंड की टीम 389 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप का दूसरा शतक ठोका. हालांकि वो 116 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बावजूद न्यूजीलैंड को 10 ओवरों में जीत के लिए 97 रन की जरूरत थी.

 

नीशम के रन आउट ने पलटा खेल


जेम्स नीशम ने धांसू पारी खेली और तीन चौके- तीन छक्कों की मदद से मैच को फाइनल ओवर तक लेकर गए. नीशम पूरी तरह सेट हो चुके थे और टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी. लेकिन अंतिम समय में नीशम के रनआउट ने पूरा खेल पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. लेकिन इन सबके बीच नीशम का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड को साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. और इसी के बाद नीशम ने ये ट्वीट किया था.

 

 

 

नीशम ने उस दौरान ट्वीट कर कहा था कि, बच्चों, खेल मत चुनना. बेकिंग या फिर कुछ और चुन लेना. 60 की उम्र में मोटे और खुश होकर दुनिया छोड़ देना.

 

ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने बदला खेल

 

मैच की बात करें तो कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद में छह रन की जरूरत थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन छक्का नहीं लगा सके और ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से मैच अपने नाम किया. यह ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड की दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वॉर्नर के 81 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए. मैक्सवेल ने 41, इंग्लिस ने 38 और कमिंस ने 37 रन बनाए. 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सका. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 116 रन बनाए. जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली. यंग ने 32 और कॉन्वे ने 28 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

भारत- इंग्लैंड मुकाबले के दौरान क्या बारिश देगी दस्तक? जानें लखनऊ में रविवार को कैसा रहेगा मौसम

रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ मैच? अभ्यास के दौरान कलाई पर लगी चोट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share