टीम इंडिया ने स्पेशल अंदाज में मनाई दिवाली, कुर्ते में खूब जंचे विराट और रोहित, तस्वीर आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बैंगलोर में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से पहले धूमधाम से दिवाली मनाई. इस दौरान सभी खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आए.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया ने मनाई दिवाली

टीम इंडिया ने मनाई दिवाली

Highlights:

भारतीय टीम ने मनाई दिवालीविराट और रोहित कुर्ते पजामे में आए नजरकोचिंग स्टाफ भी था खिलाड़ियों के साथ मौजूद

पूरे देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी एक साथ इकट्ठा होकर इस त्योहार का लुत्फ उठाया. टीम इंडिया फिलहाल बैंगलोर में है और टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. भारत और नीदरलैंड्स के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच केएल राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सभी क्रिकेटर्स एक साथ कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी भी यहां मौजूद थे.

 

 

 

 

 

क्रिकेटर्स दिखे बेहद रिलैक्स


भारतीय क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से लगातार क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में टीम इंडिया ने दिवाली के मौके पर एक छोटा सा ब्रेक भी लिया और त्योहार को एंजॉय किया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में दिवाली ने टीम को पूरी तरह रिलैक्स कर दिया है. रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका के साथ पोस्ट किया. इसके अलावा इशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने भी अपनी अपनी तस्वीरें पोस्ट की. धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी कुर्ते में काफी स्मार्ट लग रहे थे.

 

 

 

 

 

भारतीय टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद भी टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत को अपना सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को खेलना है. टीम इंडिया इस सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप 2019 की हार का बदला लेना चाहेगी. भारतीय टीम धांसू फॉर्म में है और अब तक 8 मुकाबलों पर कब्जा जमा चुकी है. भारत को अब तक कोई टीम हरा नहीं पाई है.

 

टीम इंडिया ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को मात दी. अगली टक्कर में टीम ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को धूल चटाई.  दो और जीत और टीम इंडिया अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा लेगी. मेन इन ब्लू ने आखिरी बार साल 2013 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें तय, एक की राह में रोड़ा भारत, पाकिस्तान की हार से डूबी श्रीलंका

PAK vs ENG : पाकिस्तान के बाहर होने के बीच हताश बाबर आजम, रिजवान के साथ ये क्या किया? Video से मची खलबली!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share