World Cup 2023: बुमराह-शमी के कारण आसान हुई टीम इंडिया के इस शख्‍स की 'नौकरी'

मोहम्‍म्‍द शमी और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को वर्ल्‍ड कप में मिली 100 रन की जीत में शानदार गेंदबाजी की थी. गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि दोनों ने उनका काम आसान कर दिया

Profile

PTI Bhasha

बुमराह और शमी की कमाल की गेंदबाजी

बुमराह और शमी की कमाल की गेंदबाजी

Highlights:

बुमराह और शमी ने मिलकर दिलाई टीम इंडिया को जीत

पारस म्हाम्ब्रे ने की जमकर तारीफ

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे मोहम्मद शमी (mohammed shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) से तकनीक संबंधित चर्चा  नहीं करते.  दोनों इतने बेहतर गेंदबाज हैं कि उनके बीच बातचीत केवल रणनीतिक ही होती है. शमी और बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में मिली 100 रन की जीत में शानदार गेंदबाजी की, जिससे भारतीय टीम लगातार छठी जीत हासिल करने में सफल रही. बुमराह और शमी दोनों गेंदबाजों ने दूधिया रोशनी में पिच का पूरा फायदा उठाया. म्हाम्ब्रे का कहना है कि दोनों ही अपनी बेस्‍ट फॉर्म में हैं, जिससे उन्हें तकनीकी पहलू पर कुछ भी बताने की जरूरत नहीं रहती.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

टीम संयोजन के कारण शमी पहले चार मैच में नहीं खेल सके, लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्‍लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जा सकता है. म्हाम्ब्रे ने कहा-

जब टीम में आपके पास इतना कौशल रखने वाले खिलाड़ी हैं तो आपको वास्तव में इसके बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती. ये खिलाड़ी इतना क्रिकेट खेल चुके हैं जिससे वे पूरी तरह समझते हैं कि टीम को उनसे किस चीज की जरूरत है. काश मैं यह कह पाता कि हमने इसके लिए टीम में चर्चा की थी और इसकी योजना बनाई थी. हमारी टीम में इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं और वे इतने अनुभवी हैं कि इससे मेरा काम आसान हो जाता है.

 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने जीत के बाद कहा-

इस स्तर पर यह खिलाड़ी प्रबंधन की बात है. वे काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, वे सब चीज समझते हैं. मुझे तकनीक के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती, बस रणनीति के बारे में ही बात होती है.


बुमराह और शमी के शानदार शुरुआती स्पैल से इंग्लैंड ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, इसके बारे में बात करते हुए म्हाम्ब्रे ने कहा-

 

उस समय विकेटों की जरूरत थी और इन दोनों गेंदबाजों ने टीम को विकेट दिलाये. बुमराह और शमी का शुरुआती स्पैल मैच के लिहाज से काफी अहम था, हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर रहे थे.

 

म्हाम्ब्रे को लगता है कि भारत को 30-40 रन और बनाने चाहिए थे, उन्होंने कहा-

 

पावरप्ले में विकेट सपाट हो गया था. उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी कर विकेट झटके, उससे हमारी नींव बनी. इसके बाद से मैच का रूख हमारी ओर बढ़ गया.


टूर्नामेंट में पहली बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर ज्यादातर बल्लेबाज रन गति बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गये. गेंदबाजी कोच का कहना है कि टीम बचे हुए तीन लीग मैचों से पहले कुछ चीजों में सुधार कर सकती है. उन्होंने कहा-

 

हर किसी को यहां बल्लेबाजी का मौका मिला, जो अहम था. विराट, रोहित और शुभमन जिस तरह से खेल रहे हैं, मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. हालांकि केएल राहुल को चेन्नई में मौका मिला था.  इसलिये सभी के लिए मौका मिलना अहम था और यह एक ऐसा ही मैच था,लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी, जिससे परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी. इसके बावजूद वे अच्छा खेले. मुझे लगता है कि कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें:

इंग्लैंड के कोच ने ऑयन मॉर्गन की बातों को नकारा, कहा- हमारी टीम में दरार नहीं, पूर्व कप्तान को...

क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पंड्या? मेडिकल टीम नहीं दे पा रही है कोई अपडेट, श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share