526 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर की होगी वर्ल्‍ड कप में एंट्री! भारत में ऑस्ट्रेलियाई कोच के पास किसका आया मैसेज?

ऑस्ट्रेलिया को भारत की स्पिनरों की मददगार पिचों पर स्पिनर की कमी खल सकती है, क्‍योंकि एश्‍टन एगर पहले ही चोटिल हो गए थे. जिस वजह से वो वर्ल्‍ड कप नहीं खेल रहे हैं. 

Profile

SportsTak

वर्ल्‍ड कप खेलना चाहते हैं नाथन लायन

वर्ल्‍ड कप खेलना चाहते हैं नाथन लायन

Highlights:

वर्ल्‍ड कप खेलना चाहते हैं नाथन लायन

कोच को किया मैसेज

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज  किया. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को जमकर परेशान किया. इसी बीच ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार स्पिनर नाथन लायन की वर्ल्‍ड कप में एंट्री की खबर आने लगी. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अभी तक 526 विकेट ले चुके लायन चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उन्‍हें एशेज सीरीज के दौरान चोट लगी थी. अब उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप खेलने की इच्‍छा जताई है. 

 

लायन का कहना है कि भारत में चल रहे वर्ल्‍ड कप के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अगर उनकी जरूरत पड़ती है तो वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. एश्टन एगर को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो वर्ल्‍ड कप नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जम्पा के रूप में एक ही स्‍पेशलिस्‍ट स्पिनर हैं, जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दूसरा विकल्प है. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

लायन ने कोच को किया मैसेज

 

भारत की स्पिनरों की मददगार पिचों पर ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर की कमी खल सकती है. लायन ने कहा कि जब उन्‍होंने देखा कि एगर टीम से बाहर हैं तो उन्‍होंने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को मैसेज किया कि वो पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर पा रहे हैं. अगर जरूरत होती है तो वो वर्ल्‍ड कप के लिए उपलब्‍ध हैं. उन्‍होंने कोच को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्‍हें भारत जाने में कोई दिक्कत नहीं है. लायन ने कहा कि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया की ये टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और अपना लक्ष्य हासिल करेगी.

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल

World Cup 2023: कप्‍तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share