SA vs NED : एक सफेद कागज पर क्या लिखा था ऐसा? जिससे नीदरलैंड्स के आगे तबाह हो गई साउथ अफ्रीका, अब VIDEO से खुला राज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के बाद नीदरलैंड्स (Netherlands vs South Africa) की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला.

Profile

SportsTak

सफ़ेद कागज के साथ नीदरलैंड्स के खिलाड़ी

सफ़ेद कागज के साथ नीदरलैंड्स के खिलाड़ी

Highlights:

नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरायानीदरलैंड्स की टीम के पास से एक सफ़ेद कागज जमकर वायरल हुआ

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बड़े उलटफेर का दौर जारी है. अफगानिस्तान ने जहां साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया. वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स (Netherlands vs South Africa) की टीम ने अभी तक दमदार फॉर्म में नजर आने वाली साउथ अफ्रीका को 38 रन से धूल चटा डाली. इस तरह जैसे ही नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई. इसके बाद नीदरलैंड्स की टीम का सफ़ेद कागज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीका के सामने कई बार नीदरलैंड्स के खिलाड़ी इस कागज को देखते नजर आए. जिसका वीडियो आईसीसी ने जारी किया तो मैच के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इस पर बड़ा खुलासा कर डाला.

 

मैदान पर मिस्ट्री पेपर लेकर आया नीदरलैंड्स 


साउथ अफ्रीका के सामने धर्मशाला के मैदान में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के चलते 43-43 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 245 रन बनाए. इसके बाद मैच में जैसे ही नीदरलैंड्स के गेंदबाज विकेट चटका रहे थे या फिर प्लान कर रहे थे. तभी बार-बार नीदरलैंड्स के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओ दाद के पास ये पेपर देखा गया. विकेट गिरने के बाद सभी खिलाड़ी पेपर देखते थे और फिर गेंदबाजी करने लग जाते थे.

 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

पेपर में क्या लिखा था ?


इस पेपर में ऐसा क्या लिखा था. जिस पर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद बताया कि हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी रिसर्च करके प्लान बनाया था. किसी-किसी दिन ये काम करता है तो किसी-किसी दिन काम नहीं करता है.

 

207 पर साउथ अफ्रीका हो गई ढेर


मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स ने पेपर पर लिखे प्लान को फॉलो करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को 43 ओवर में 246 रन के टारगेट के आगे 207 रनों पर ढेर कर डाला. नीदरलैंड्स की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट लोगन वान बीक ने जबकि बास डी लीड, पॉल वेन मीकेरेन और वेन डर मिर्व ने 2-2 विकेट चटकाए रो एक विकेट कॉलिन एकरमेन ने भी हासिल किया. नीदरलैंड्स ने इस तरह 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद दूसरी बार उनका शिकार किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: 171 द्वीप और एक लाख की आबादी वाले देश में जन्म, इलेक्ट्रिशियन का काम सीखा, अब जीता सबसे बड़ा मैच

World Cup 2023 : 'भारत की 'C' या IPL टीम को भी नहीं हरा पाएगा पाकिस्तान', पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर को क्यों सुनाया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share