आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से बारिश के बीच 21 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते और खुल गए हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा. उसके नए समीकरण भी सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में चौथी जीत से आठ अंक के साथ 0.036 का नेट रन रेट हासिल करते हुए पांचवें स्थान पर जगह बना ली है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो तमाम समीकरण सामने आए हैं.
-अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में 50 रन से जीतती है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 180 रन से हराना होगा.
-अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में एक रन से जीतती है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 131 रन से हराना होगा.
-इतना ही नहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हार की दुआ उसके आगामी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में करनी होगी.
-अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को अंतिम मैच में हरा देती है तो फिर पाकिस्तान का जाना आसान हो जाएगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अब लीग स्टेज में अपना अंतिम मुकाबला इंग्लैंड से खेलना है. जबकि न्यूजीलैंड को आखिरी मैच श्रीलंका से खेलना है. इस लिहाज से आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर जगह बनाती है. जबकि भारत आगे सेमीफाइअल के लिए पहले स्थान पर बना रहता है. तब फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें :-