श्रीलंका के खिलाफ भारत में शतक ठोक रिजवान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस बल्लेबाज ने पूरी तरह कंट्रोल से अंत में नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी.

Profile

SportsTak

रिजवान का शतक

रिजवान का शतक

Highlights:

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दियामैच के हीरो मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक रहेदोनों के बल्ले से शतक निकले

पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने श्रींलका के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर तीसरा वनडे शतक जड़ दिया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली. रिजवान ने जिस तरह खेला पूरे दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है. ऐसे में उन्होंने नया इतिहास भी बनाया. रिजवान अब पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाया है. इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2015 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था.

 

रिजवान के शतक से जीता पाकिस्तान


345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए रिजवान सबसे अहम बल्लेबाज साबित हुए. टीम के 37 रन पर जब 2 विकेट गिर गए थे तब रिजवान ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने शतक लगाया. शफीक तो आउट हो गए लेकिन रिजवान ने हार नहीं मानी और पाकिस्तानी की जीत दिलाकर ही माने.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

विकेटकीपर बल्लेबाज ने ओपनिंग बैटर अब्दुल्लाह शफीक कके साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की. ये वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. शफीक ने पहली बार वर्ल्ड कप डेब्यू में अपना वनडे शतक लगाया और वो भी 97 गेंद पर. शफीक ने 103 गेंद पर 113 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए.

 

वहीं मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंद पर नाबाद 131 रन बनाए. रिजवान ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा ने शतक जमाया और पाथुम निसांका ने 51 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका ने 50 ओवरों में 345 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान की टीम ने इसे 48.2 ओवरों में ही पीछा कर लिया. श्रीलंका ने मैच में कई गलतियां की. खराब फील्डिंग के जरिए कैच छोड़े और कई एक्स्ट्रा लुटाए.
 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से गिरने की कर रहे थे नौटंकी! कमेंटेटर बोले- कोई इसे फिल्मों में ले लो, पठान ने भी जताई हैरानी

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share