भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) को लेकर बीते काफी दिनों से चर्चा का दौर जारी था कि पाकिस्तान की टीम आएगी या नहीं. इस पर अब पाकिस्तान की सरकार ने बड़ा फैसला सुना दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उनकी टीम के भारत आने को हरी झंडी दिखा दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इसलिए, उसने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT
भारत ने पाकिस्तान जाने से किया था मना
पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए. पाकिस्तान का फैसला भारत के उस फैसले को दरकिनार करते हुए जिम्मेदारी को दर्शाता है. जिसमें भारत ने एशिया कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. हालांकि, पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है. इन सभी चिंताओं के बारे में हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा दिया हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी.
14 अक्टूबर को होगा भारत vs पाकिस्तान महामुकाबला
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भारत में अपनी टीम की सुरक्षा के लिए आईसीसी से लिखित गारंटी मांगी थी. जिसके बाद तमाम बातचीत हुई और अब पाकिस्तान की टीम का भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है. जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-