पाकिस्तान के करो या मरो के मैच से पहले 8 खिलाड़ियों ने कोलकाता में की शॉपिंग, बाबर आजम ने खेला गोल्फ

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों में उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद वसीम, जमान खान, हसन अली, आगा सलमान और मोहम्मद हारिस कोलकाता में शॉपिंग के लिए गए. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

बाबर आजम ने कोलकाता में गोल्फ खेला.

बाबर आजम ने कोलकाता में गोल्फ खेला.

Story Highlights:

पाकिस्तान के लिए आखिरी लीग मैच से पहले अच्छी खबर यह रही कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मामला फंसा हुआ है. टीम को आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ कोलकाता में 11 नवंबर को खेलना है. इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 7 नवंबर को कोलकाता में आरामभरा दिन गुजारा और शॉपिंग का लुत्फ लिया. साथ ही कुछ खिलाड़ी गोल्फ खेलने के लिए गए जिनमें बाबर आजम भी शामिल रहे. टीम के आठ खिलाड़ियों ने उत्तरी कोलकाता के एक मॉल में शॉपिंग की. कुछ खिलाड़ी होटल में ही रहे. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए होगी. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना मैच हार जाए.

 

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों में उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद वसीम, जमान खान, हसन अली, आगा सलमान और मोहम्मद हारिस शॉपिंग के लिए गए. बताया जाता है कि वह पहले साउथ सिटी शॉपिंग मॉल जाने वाले थे. लेकिन फिर प्लान बदला और उत्तरी कोलकाता के मॉल में गए. खबर है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मूवी देखने जाने वाले थे लेकिन यह प्लान कैंसिल कर दिया गया. इसके बजाए शाम में अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने का फैसला किया गया. वहीं बाबर आजम, बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल और सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए. ये सभी सुबह नौ बजे पहुंचे थे और दोपहर में दो बजे तक गोल्फ खेलते रहे.

 

हारिस रऊफ फिट, शादाब की होगी जांच

 

पाकिस्तान के लिए आखिरी लीग मैच से पहले अच्छी खबर यह रही कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. वे पसलियों में दर्द से जूझ रहे थे. उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था और यह सही आया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद पसलियों में दर्द की शिकायत की थी. उस मैच के दौरान उन्हें यह दर्द हुआ था लेकिन तब उन्होंने अपना कोटा पूरा किया था. वहीं शादाब खान अभी तक पूरी फिट नहीं हो सके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर में चोट लगी थी. इसके चलते वे कन्कशन के शिकार हो गए. शादाब पाकिस्तान के पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उनकी दोबारा जांच की जाएगी.

 

पाकिस्तान अभी अंक तालिका में आठ मैच में चार जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. उसकी नेट रन रेट 0.036 की है. वह, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आठ-आठ अंक लिए हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

मिचेल स्टार्क ने यह क्या किया! बल्ले का किनारा नहीं लगा फिर भी कैच आउट होकर चले गए, देखिए हैरानी भरा Video
AUS vs AFG: नवीन उल हक ने मिचेल मार्श को आउट कर मनाया जोरदार जश्न तो चिढ़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्ला दिखाकर धमकाया!

AUS vs AFG मैच में गर्माया माहौल, राशिद-वॉर्नर में हुई तकरार, एकदूसरे को सुनाया फिर अजमत और मार्श भिड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share