IND vs PAK : भारत से हार के बाद अहमदाबाद की भीड़ पर पाकिस्तानी कोच ने रोया रोना, ये क्या कह डाला ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले पर अब पाकिस्तान के कोच ने बड़ा बयान दे डाला.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, रिजवान और भारतीय फैंस

पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, रिजवान और भारतीय फैंस

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में सात विकेट से हरायाभारत से हार के बाद पाकिस्तानी कोच का आया बड़ा बयान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला एक लाख से अधिक फैंस की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह सात विकेट से हरा डाला. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां बुरी तरह आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं अब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए बेंगलुरु में जमकर अभ्यास कर रही है. इसी बीच पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने भारत से हारने वाले मैच पर बड़ा बयान दे डाला.

 

टीम पर हमेशा जीत का दबाव रहता है

 

अहमदाबाद में करीब एक लाख भारतीय फैंस जमकर नारे लगा रहे थे. जहां पर बहुत ही कम पाकिस्तानी समर्थक नजर आए. इस तरह के माहौल में पाकिस्तान की टीम को हार झेलनी पड़ी. जिस पर पाकिस्तान के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा कि टीम पर हमेशा जीत का दबाव रहता है. जब हम जीत हासिल नहीं करते हैं तो अपने प्रदर्शन की बहुत बारीकी से आलोचना करते हैं और हमने पिछले कुछ दिनों में यही काम किया है.

 

अहमदाबाद में भीड़ के सामने खेलना सामान्य नहीं 


ब्रैडबर्न ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अहमदाबाद में खेलने का अनुभव काफी अलग था. इतने अधिक विरोधी फैंस की भीड़ के सामने हम बहुत अधिक नहीं खेले और उस मैच से हमें सीखने और आगे बढ़ने के लिए सबक मिला है. एक तरफा ऐसी विरोधी भीड़ के सामने खेलना कोई सामन्य बात नहीं है. लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो कभी-कभी शांति भी छा रही थी. वह भी एक अलग तरह का अनुभव रहा है. लेकिन अब हम अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ेंगे.

 

अब ऑस्ट्रेलिया से होगा पाकिस्तान का सामना 


वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स तो उसके बाद श्रीलंका को हराया. जबकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. अब पाकिस्तान का सामना 20 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु में होगा. जिसमें अपनी गलतियों से सबक लेकर पाकिस्तान की टीम फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को मात देना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share