PAK vs NED : पाकिस्तान की कहर गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, 287 रनों के लक्ष्य में 81 रन से बाबर की सेना ने जीत से किया आगाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के अपने पहले मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराकर जीत से किया आगाज.

Profile

Shubham Pandey

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में जीता पाकिस्तानपाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराकर जीत से किया आगाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान (Pakistan won First Match) की टीम ने जीत से दमदार आगाज किया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम भले ही पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. मगर 49 ओवर में 286 रन बनाकर नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को जरूर ढेर कर डाला. पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और इफ्तिखार अहमद की कसी गेंदबाजी के चलते नीदरलैंड्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जिससे नीदरलैंड्स की टीम 287 रनों के टारगेट के आगे 41 ओवरों में 205 रन ही बना सकी और उसे 81 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में जहां 68-68 रन रिजवान और साउद शकील ने बनाए. वहीं गेंदबाजी में सबसे अधिक विकेट तीन विकेट हारिस रऊफ ने चटकाए. पाकिस्तान की टीम अब अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलेगी. 


133 रन पर नीदरलैंड्स की आधी टीम लौटी पवेलियन 


287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय नीदरलैंड्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 50 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले बास डी लीड ने बल्ले में भी हाथ खोले और सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. तभी 67 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 52 रन बनाकर विक्रमजीत सिंह चलते बने. जबकि 120 पर विक्रम के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद 13 रन के अंदर नीदरलैंड्स के अन्य दो विकेट गुच्छे के रूप में गिरे. तेजा निदामानुरु (5 रन) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (शून्य) कुछ भी नहीं कर सके. जबकि बास डी लीड ने एक छोर से बल्लेबाजी जारी रखी और 50 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 50 रन बनाने के साथ फिफ्टी पूरी कर डाली थी. 

 

205 रन पर ढेर हुई नीदरलैंड्स 


27वें ओवर में 133 रन के स्कोर पर ही चौथा और 5वां विकेट खोने के बाद नीदरलैंड्स को ज्यादादेर बास डी लीड भी नहीं संभाल सके और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने फिर से मैच में पकड़ बनाई. पारी के 33वें ओवर में जहां साकिब जुल्फिकार 18 गेंद में 10 रन बनाकर शाहीन का शिकार बने. इसके बाद स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में बास डी लीड को फंसा डाला. बास डी लीड ने 68 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 68 रन बनाए. लेकिन जीत के लिए यह काफी नहीं रहा. 164 पर 7 विकेट खोने के बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज ज्यादादेर क्रीज पर नहीं टिक सके और उनकी टीम 41 ओवरों में 205 रन पर सिमट गई. जिससे नीदरलैंड्स को 81 रनों की हार का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट हारिस रऊफ ने चटकाए, जबकि दो विकेट हसन अली ने तो एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने लिए. 


38 रन पर गिरे तीन विकेट 


मैच में इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बड़ी चाल चली और स्पिनर आर्यन दत्त व कॉलिन एकरमैन को शुरुआत में आजामाया. आर्यन ने पहले ओवर में फखर जमां को 5 गेंद डॉट फेंकी लेकिन अंतिम गेंद पर चौका खा गए. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में अन्य छोर से तेज गेंदबाजी करने वाले लोगान वान बीक ने हालांकि पाकिस्तान को पहला झटका दिया और फखर जमां 14 गेंदों में तीन चौके से 12 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा और वह स्पिनर एकरमैन की गेंद पर शॉट लगाने के साथ फील्डर को कैच दे बैठे. जिससे बाबर 18 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके. बाबर के बाद इमाम उल हक़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 19 गेंदों में दो चौके से 15 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे पाकिस्तान के 38 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे.

 

रिजवान और शकील की पारी से संभला पाकिस्तान 


अब 38 रन पर तीन विकेट खोने के बाद रिजवान और साउद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. जिससे पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर सकी. तभी शकील 52 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 68 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद रिजवान भी 75 गेंदों में 8 चौके से 68 रन बनाकर आउट हो गए. रिजवान और शकील के बाद पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद (9 रन) सस्ते में आउट हो गए. जबकि अंत में शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 7वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े, जिससे पाकिस्तान की टीम 250 का स्कोर पार कर सकी. शादाब ने जहां 34 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 32 रन बनाए. वहीं नवाज ने 62 गेंदों में चार चौके से 39 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने ऑलआउट होने तक 49 ओवरों में 286 रन का स्कोर बनाया. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक चार विकेट बाद बास डी लीड ने चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी का करिश्मा, फाइनल में पहुंचकर बदल दिया इतिहास

World Cup 2023 : पाकिस्तानी फैंस दुखी! बाबर की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आने में दिक्कत, जानें क्या है मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share