जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की कहर गेंदबाजी और उसके बाद रोहित शर्मा (131 रन) के तूफानी शतक से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) को 8 विकेट से हराकर रौंद डाला. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी के दौरान जहां क्रिस गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक सात शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी रोहित बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने 6 शतकों के साथ विराजमान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा. जिससे भारत ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट पर 273 रनों के लक्ष्य को हासिल करके एकतरफा अंदाज से 8 विकेट से जीत हासिल कर डाली. इस तरह भारत का वर्ल्ड कप 2023 में विजयी अभियान जारी रहा. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया तो उसके बाद अफगानिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में महामुकाबला खेलने उतरेगी. जिससे पहले भारत ने बाबर आजम की टीम को अब चेतावनी भी दे डाली है.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड रिकॉर्ड से रोहित का तूफानी आगाज
273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत के लिए इशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग में आए. भारत के लिए शुरुआत में इशान किशन जहां संभलकर खेल रहे थे. वहीं रोहित फॉर्म में नजर आए और एक के बाद एक करके आकर्षक शॉट्स लगाते चले गए. जिसका नतीजा ये रहा कि 30 गेंदों में जहां रोहित शर्मा ने फिफ्टी ठोकी. वहीं जैसे ही पारी का तीसरा और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 554वां छक्का लगाया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 553 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला. रोहित 554 छक्कों के साथ उनके आ गए.
रोहित ने शतक जड़ सचिन को पछाड़ा
रोहित का बल्ला हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद भी नहीं रुका और उन्होंने 63 गेंदों में ही 12 चौके व चार छक्के से वर्ल्ड कप 2023 का पहला जबकि वर्ल्ड कप इतिहास का अपना 7वां शतक जड़ डाला. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (वर्ल्ड कप में 6 शतक) को पछाड़ा और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 7 शतक जड़ने के लिए सबसे कम 19 पारियां ही ली. हालांकि रोहित की डबल धमाल रिकॉर्ड पारी के बीच इशान किशन 47 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 47 रन बनाकर चलते बने और भारत को 19वें ओवर में 156 के स्कोर पर पहला झटका लगा. लेकिन तब तक मैच भारत के पक्ष में जा चुका था.
भारत की धमाकेदार जीत
इशान किशन के आउट होने के बाद अपने घरेलू मैदान में विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. शतक जड़ने के बाद भी रोहित ने शानदार खेल जारी रखा मगर पारी के 26वें ओवर में जीत के नजदीक वह राशिद खान का शिकार बन गए. जिससे 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के से 131 रन बनाकर रोहित शर्मा की पारी का अंत हो गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए भारत को 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवरों में 273 रनों पर पहुंचाकर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला डाली. कोहली 56 गेंदों में 6 चौके से 55 रनों की नाबाद पारी तो अय्यर 23 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट राशिद खान ही ले सके.
63 पर अफगानिस्तान के गिरे तीन विकेट
दिल्ली के मैदान में मैच में इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसकी शुरुआत सही नहीं रही और भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. पारी के 7वें ओवर में बुमराह ने इब्राहिम जादरान को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. जिससे जादरान 28 गेंदों में 4 चौके से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को हार्दिक पंड्या तो शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे अफगानिस्तान के 63 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. गुरबाज 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन जबकि रहमत शाह 22 गेंदों में तीन चौके से 16 रन ही बना सके.
बुमराह ने चटकाए चार विकेट
अब 63 पर तीन विकेट खोने के बाद नंबर चार पर खेलने वाले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और नंबर-5 पर आने वाले अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने पारी को संभाला और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि तभी उमरज़ई 69 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 62 रन बनाकर पंड्या का मैच में दूसरा शिकार बन गए. मगर एक छोर पर शाहिदी ने मोर्चा संभाले रखा और 88 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के के साथ 88 रनों की पारी खेली. हालांकि इन दोनों के बाद अफगानिस्तान के निचले क्रम का कोई बैटर टिक नहीं सका और 50 ओवरों में उनकी टीम 8 विकेट पर 272 रन ही बना सकी. भारत के लिए 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने जबकि दो विकेट अपने जन्मदिन पर खेलने वाले हार्दिक पंड्या ने चटकाए. एक-एक विकेट कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को मिला.
ये भी पढ़ें :-