आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में ही रोते नजर आए थे. जिसके बाद वह बिना किसी खिलाड़ी से बात किए सीधा ड्रेसिंग रम की तरफ चले गए थे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल मुकाबले में 240 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक से भारत को आसानी से छह विकेट से हरा डाला. जिसके बाद हार से बिखरे रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को बताया विलेन
ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे पता था कि हमने जिस तह का टोटल पहले खेलते हुए सोचा था. उस तरह बल्लेबाजी नहीं कर सके. हम कहीं न कहीं 20 से 30 रन कम बना पाए. जब राहुल और कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने 270 से 280 के बीच सोचा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने साझेदारी को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया.
रोहित ने बहाने को लेकर क्या कहा ?
रोहित ने आगे कहा कि 240 रन के बाद हमें जल्दी विकेट चाहिए थे. लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को क्रेडिट देना होगा. जिस तरह से उन लोगों ने मैच में हमें पूरी तरह से बाहर कर दिया. मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी में लाइट्स जलने के बाद विकेट अच्छा होगा लेकिन मैं इसे लेकर बहाना नहीं बनाना चाहता. हमने अच्छी बल्लेबाज नहीं की और पीछे रह गए.
रोहित का आखिरी वर्ल्ड कप!
वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो साल 1983 और साल 2011 में कपिल देव व महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप हासिल करने का इंतजार 12 साल बाद और बढ़ गया है. इतना ही नहीं 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा का ये आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है क्योंकि अगले वर्ल्ड कप में रोहित की उम्र 40 साल होगी. तब तक शायद वह क्रिकेट से दूर हो चुके होंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...
IND vs AUS: 5 महीने में दूसरी बार भारत और रोहित शर्मा का सपना तोड़ गया यह ऑस्ट्रेलियाई, टूटे हाथ से लड़कर आया था खेलने
जिसने छोड़ा वनडे क्रिकेट वही बना World Cup 2023 का सबसे अव्वल विकेटकीपर, राहुल ने दी कड़ी टक्कर