Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया किस तरह जीतेगी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब

Rohit Sharma World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी.

Profile

PTI Bhasha

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Rohit Sharma World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी. भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में खिताब जीता था. रोहित ने कहा, ‘मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम 2011 में जीते थे लेकिन मैं उस टीम में नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है. यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे.’

 

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारत के 10 शहरों में 5अक्टूबर से खेले जाएंगे. रोहित ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है.लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.’

 

2011 वर्ल्ड कप से बाहर रहने पर दुखी थे रोहित

 

विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाए. फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए. 2011 हम सभी के लिए यादगार विश्व कप रहा. मैंने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैंने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी.’

 

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी पर क्या बोले रोहित

 

रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए. उन्होंने कहा, ‘मैंने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरुआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.’

 

ये भी पढ़ें

GT20 Canada: आंद्रे रसेल का बवाल, आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टीम को बनाया चैंपियन, पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम का सपना चकनाचूर
Tilak Varma: तिलक वर्मा ने फिफ्टी ठोकने के सेलिब्रेशन का खोला राज, जानिए किसे दिया टीम इंडिया में मौका मिलने का क्रेडिट
Sunrisers Hyderabad Coach: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला मुख्य कोच, ब्रायन लारा की छुट्टी, RCB के दिग्गज को दी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share