IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए जीत का 'सिक्स' लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुद की बैटिंग पर कही दिल छूने वाली बात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (India vs England) को लगातार छठवीं जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने दिल जीतने वाली बात कह डाली.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरायारोहित शर्मा को चुना गया प्लेयर ऑफ़ द मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड भी नहीं रोक सकी. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ की पिच पर अकेले टिके रहे और उन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी मदद से भारत ने 229 रन बनाए. इसके लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तो उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर दिल छूने वाली बात कह डाली.

 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा अभी तक आक्रामक बैटिंग करते नजर आ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के सामने जब 27 रन पर शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (शून्य) पर चलते बने. इसके बाद रोहित ने एक छोर संभाला और अपने मनमाकिफ शॉट्स नहीं लगाए. जिस पर रोहित ने मैच के बाद कहा कि पहले 10 ओवर में साझेदारी निभाना काफी जरूरी था. आपको मैच में परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है. जिसके चलते आप अपने शॉट्स नहीं खेल सकते. अगर आपके पास अनुभव है तो उसका इस्तेमाल करना चाहिए. नई गेंद से थोड़ा चैलेंजिंग था लेकिन जब गेंद सॉफ्ट हो गई थी. उसके बाद बैटिंग आसान हो गई थी. इस तरह रोहित ने इंग्लैंड के सामने बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की जगह धीमा खेलकर टीम के हित में बैटिंग करके सभी भारतीय फैंस का दिल जीता. 

 

100 रन से जीता भारत 

 

वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (87 रन) के बाद भारत के लिए अंत में सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन बनाए और इंग्लैंड को चेज करने के लिए 230 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के लिए अंग्रेज लखनऊ के मैदान में टिक नहीं सके और उनकी टीम 129 रनों पर सिमट गई. जिससे भारत ने 100 रन से आसानी से मैच अपने नाम किया. भारत के लिए चार विकेट शमी ने तो तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किए. जबकि दो विकेट कुलदीप यादव और एक विकेट जडेजा ने चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Duck: विराट कोहली इंग्लैंड की साजिश में फंसे, 9 गेंद में बिना खाता खोले आउट, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार नाम हुआ जीरो

'बहुत ओवररेटेड हैं, हमेशा मार खाते हैं,' भारतीय क्रिकेटर ने ऑन एयर इन तेज गेंदबाजों पर साधा निशाना, बता दिया फ्लॉप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share