SA vs SL : साउथ अफ्रीका के 3 शतकवीरों के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, 429 रन के रिकॉर्ड चेज में मिली 102 रनों की बुरी हार

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के इतिहास का सबसे बड़ा 428 रनों का टोटल बनाने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa vs Sri Lanka) ने श्रीलंका को 102 रनों से हराया.

Profile

Shubham Pandey

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से बुरी तरह हरायासाउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का 428 रनों का सबसे बड़ा टोटल बनाया

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के सामने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के इतिहास का सबसे विशाल 428 रनों का स्कोर बनाकर श्रीलंका को धूल चटा डाली. साउथ अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (100 रन) , रासी वान डर डुसें (108 रन) और अंत में एडन मार्करम (106) ने शतक जड़कर श्रीलंकाई टीम को खदेड़ डाला था. जिससे श्रीलंका के 11 बल्लेबाज पार नहीं पा सके और 429 रनों के लक्ष्य के आगे उनकी टीम 326 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 102 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि साउथ अफ्रीका की जीत में मार्करम ने 49 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे तेज शतक के साथ टीम के जीत नींव रख डाली थी. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट गेराल्ड कोएत्जी ने चटकाए.  

 

कुसल मेंडिस ने खेली आतिशी पारी 


429 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत फीकी रही और एक रन के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका शून्य पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले कुसल मेंडिस ने बल्ले से आतिशी पारी खेली और 25 गेंदों पर फिफ्टी ठोक डाली. हालांकि इसी बीच दूसरे छोर पर अन्य सलामी बैटर कुसल परेरा 15 गेंदों में एक चौके से सात रन बनाकर चलते बने. लेकिन कुसल मेंडिस भी तूफानी शुरुआत के बाद ज्यादादेर नहीं टिक सके और 42 गेंदों में चार चौके व आठ छक्के से 76 रनों की आतिशी पारी खेल चलते बने. जिससे श्रीलंका को 13वें ओवर में 109 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


326 रन तक पहुंच सकी श्रीलंका 


109 रन पर तीन विकेट खोने के बाद श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा (23 रन) और धनंजय डी सिल्वा (11 रन) कुछ खास नहीं कर सके. जबकि नंबर 5 पर खेलने वाले चरित असलंका ने बल्ले से जलवा दिखाया. असलंका जैसे ही 65 गेंदों में 8 चौके और चार छक्के से 79 रन बनाकर एंगिडी का शिकार बने. 233 रन पर 7 विकेट खोने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने मोर्चा संभाला और 62 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्के से 68 रनों की पारी खेल डाली. जिससे श्रीलंका की टीम 300 का स्कोर पार कर सकी लेकिन जीत फिर भी उसके लिए दूर रही और श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन ही बना सकी. जिससे वह विशाल टोटल से 102 रन दूर रह गई. 
साउथ अफ्रीका के लिए  सबसे अधिक तीन विकेट  गेराल्ड कोएट्जी ने चटकाए. जबकि दो-दो विकेट कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने लिए. 

 

 

 

क्विंटन डी कॉक ने शतक से किया आगाज

 

मैच में इससे पहले साउथ अफ्रीका को टॉस हारने के बाद श्रीलंका के सामने बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला. जिसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दोनों हाथों से अपने नाम किया. साउथ अफ़्रीका के कप्तान और ओपनर टेम्बा बावुमा जैसे ही 5 गेंदों में दो चौके से 8 रन बनाकर रवाना हुए. उसके बाद क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसें ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. पहला विकेट गिरने के बाद ये दोनों बल्ल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी होते चले गए. जिसका नतीजा ये रहा कि दोनों के बीच 171 गेंदों में ही दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. जिसमें अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले क्विंटन डी कॉक ने 83 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के से अपने करियर में वर्ल्ड कप का पहला जबकि वनडे करियर का 18वां शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर डी कॉक चलते बने. जिससे दूसरे विकेट के लिए रासी और डी कॉक के बीच 204 रनों की विशाल साझेदारी का अंत हुआ.

 

 


रासी और मार्करम की मार से साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास 


डी कॉक के बाद रासी ने भी बल्ले से जलवा दिखाया और 110 गेंदों में 13 चौके व दो छक्के से 108 रनों की पारी शतकीय पारी खेल डाली. इस तरह दो शतक श्रीलंका के सामने साउथ अफ्रीका को कुछ कम लग रहे थे तो एडन मार्करम की मार से श्रीलंका बेहाल हो गया. मार्करम ने 49 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका. जबकि 54 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 106 रन बनाकर वह आउट हो गए. मगर तब तक साउथ अफ्रीका की टीम 400 के स्कोर की बढ़ चुकी थी. इस काम को अंत में 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर डेविड मिलर ने अंजाम दे डाला. जिससे साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के मैदान पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा 50 ओवरों में 5 विकेट पर 428 रनों का विशाल टोटल बना डाला. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक पारी के दौरान एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक वो विकेट दिलशान मदुशंका ही ले सके. 
 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs SL: एडन मार्करम ने ठोका वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, आतिशी बैटिंग से दिल्ली में लगा रिकॉर्ड्स का मेला

World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share