साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ शतक उड़ा दिया. उन्होंने 49 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. एडन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आतिशी बैटिंग करते हुए उन्होंने 54 गेंद में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन की तूफानी पारी खेली. इससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन का स्कोर खड़ा किया. यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. प्रोटीयाज टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. मार्करम के अलावा क्विंटन डिकॉक और रसी वान डर डसन ने भी शतक ठोके.
मार्करम ने 49 गेंद में शतक के जरिए केविन ओ'ब्रायन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. आयरलैंड के ओ'ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 50 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था. इस तरह 12 साल बाद वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूट गया. दिलचस्प बात है कि 2011 वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला गया था. इस बार भी 50 ओवर क्रिकेट का महाकुंभ भारत में ही हो रहा है. वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में ग्लेन मैक्सवल 51 गेंद के साथ तीसरे, एबी डिविलियर्स 52 गेंद के साथ चौथे और ऑएन मॉर्गन 57 गेंद के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी | गेंद | खिलाफ | वर्ल्ड कप साल |
एडन मार्करम | 49 | श्रीलंका | 2023 |
केविन ओ'ब्रायन | 50 | इंग्लैंड | 2011 |
ग्लेन मैक्सवेल | 51 | श्रीलंका | 2015 |
एबी डिविलियर्स | 52 | वेस्ट इंडीज | 2015 |
ऑएन मॉर्गन | 57 | अफगानिस्तान | 2019 |
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे तेज शतक में मार्करम तीसरे
मार्करम साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर धकेला. हालांकि प्रोटीयाज टीम की ओर से सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड डिविलियर्स के ही नाम है जिन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 गेंद में शतक बनाया था. डिविलियर्स के बाद मार्क बाउचर का नाम दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में आता है. उन्होंने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंद में 100 रन उड़ाए थे. मार्करम ने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया. उनके तीनों शतक इसी साल आए हैं.
मार्करम ने कैसे उड़ाया शतक
मार्करम 31वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे. तब साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 214 रन था. डिकॉक 84 गेंद में 12 चौकों व तीन छक्कों से 100 रन की पारी खेलकर वापस गए थे. इसके बाद मार्करम का खेल शुरू हुआ. उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाए और 34 गेंद में अर्धशतक बनाया. चौके के जरिए 50 रन का आंकड़ा छुआ. इसके बाद अगले 50 रन के लिए उन्होंने केवल 15 गेंद ली. चौका व छक्का लगाकर उन्होंने सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने डसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 50, हेनरिक क्लासन के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. डसन ने 110 गेंद में 13 चौकों व दो छक्कों से 108 रन की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट
BAN vs AFG: मेहदी हसन मिराज के आगे अफगान पावर फेल, 44 रन में गंवाए 8 विकेट, बांग्लादेश ने आराम से जीता मैच