दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर साउथ अफ्रीका (South Africa vs Australia) के बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में टी20 जैसे अंदाज से चौके-छक्के बरसाते हुए सभी फैंस का दिल जीत लिया. साउथ अफ्रीका के लिए एक दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. जिससे वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए. साउथ अफ्रीका के लिए ये कारनामा क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसें और अंत में एडन मार्करम ने किया. इस दौरान मार्करम जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक ओवर में उन्होंने बल्ले से 20 रन बनाए जबकि वाइड के साथ चौका जाने से कुल 26 रन बने. जिससे श्रीलंका के जूनियर मलिंगा कहे जाने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) के नाम एक घटिया रिकॉर्ड भी जुड़ गया.
ADVERTISEMENT
43वें ओवर में पाथिराना को पड़ी मार
क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसें के शतक जड़ने के बाद एडन मार्करम ने दिल्ली के मैदान में साउथ अफ्रीका के लिए मूमेंटम को बनाए रखा. मार्करम ने जब एक बार शॉट्स लगाने शुरू किए तो फिर किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. इस दौरान पारी के 43वें ओवर में पाथिराना की पहली गेंद पर क्लासेन ने सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर मार्करम ने चौका जड़ा तो तीसरी गेंद पथिराना ने वाइड फेंकी और गेंद बाउंड्री लाइन चली गई. जिससे 5 रन आए और गेंद भी लीगल नहीं हुई. तभी तीसरी लीगल गेंद और चौथी गेंद पर मार्करम ने दो लगातार चौके जड़े. 5वीं गेंद पर दो रन लिए जबकि अंतिम गेंद को स्टैंड में सिक्स के लिए भेज दिया. इस तरह पथिराना ने एक ओवर में 26 रन लुटा डाले. जिससे अब वह श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीलंकाई गेंदबाज द्वारा वर्ल्ड कप के एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन :-
मथीशा पथिराना (43वां) - 2023 में 26 बनाम दक्षिण अफ्रीका
थिसारा परेरा (45वां) - 25 बनाम इंग्लैंड, 2015
लसिथ मलिंगा (8वां) -23 बनाम न्यूजीलैंड, 2015
49 गेंदों में ठोका शतक
वहीं पाथिराना की बुरी तरह पीटने के बाद मार्करम ने 49 गेंदों में अपना शतक ठोका, जो कि वर्ल्ड का के इतिहास में अभी तक की सबसे तेज सेंचुरी बन गई. जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 के बाद संन्यास लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ठोका शतक, बैटिंग से फैंस हुए गदगद, कहा - 'अब रिटायर मत होना'
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट