World Cup 2023 : 50वां वनडे शतक ठोक इतिहास रचने वाले विराट कोहली वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्‍यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मगर सचिन के नाम अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे तोड़ना नामुमकिन है.

Profile

किरण सिंह

कोहली के लिए सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामु‍मकिन है

कोहली के लिए सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामु‍मकिन है

Highlights:

कोहली ने तोड़ा सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड

कोहली के नाम 50 वनडे शतक

सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा 50 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली ने अभी तक भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े, मगर सचिन तेंदुलकर ने कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है, जिसे वो कभी नहीं तोड़ पाएंगे.

 

सबसे लंबा वनडे करियर 
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू कर लिया था. वो लंबे समय तक भारत के लिए खेलते रहे.  उनका वनडे करियर करीब 23 साल का रहा. कोहली शायद ही इस उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए. 35 साल के कोहली ने 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍हें अभी 15 साल ही हुए हैं.

 

सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच 
सचिन तेंदुलकर ने अपने लंबे करियर में 200 टेस्‍ट मैच खेले, जबकि कोहली अभी 111 टेस्‍ट  मैच ही खेले. सचिन का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और कोहली के लिए इसे तोड़ना काफी मुश्किल है.

 

सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन 
टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा 15,921 रन सचिन तेंदुलकर के नाम है.  कोहली उनसे काफी पीछे हैं. कोहली के नाम 8676 रन है.

 

सबसे ज्‍यादा वनडे रन

सचिन तेंदुलकर के नाम 463 वनडे मैच में 18426 रन है. जबकि कोहली के नाम अभी 13794 रन है. यानी वो अभी 4632 रन पीछे हैं.

 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा चौके

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 2016 चौके लगाए. जबकि कोहली के नाम 1290 चौके है. कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं.

 

ये भी पढ़ें

'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा
'ये कहना शुरू कर दिया था कि मेरे भीतर दिक्कत है', मैं काफी गुस्से में था, तूफानी शतक के बाद किस पर बरसे अय्यर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share