ENG vs NED : 160 रनों की हार से निराश नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, कहा - 'बैटिंग में फिर वही पुरानी कहानी सामने आई'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के सामने 340 रनों के चेज में नीदरलैंड्स की 160 रनों से हार के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बल्लेबाजों पर गुस्सा निकाला.

Profile

SportsTak

स्कॉट एडवर्ड्स

स्कॉट एडवर्ड्स

Highlights:

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

स्कॉट एडवर्ड्स ने हार के बाद क्या कहा ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के सामने 340 रनों के चेज में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 179 रनों पर सिमट गई. जिससे उसे 160 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स काफी निराश दिखे और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए बड़ी बात कह डाली.

 

स्कॉट एडवर्ड्स ने क्या कहा ?


इंग्लैंड के सामने पुणे के मैदान में बुरी तरह हार के बाद स्कॉट ने कहा कि ये हार काफी निराशाजनक है. हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं कि लेकिन बाद में गेंदबाजों ने वापसी की मगर अंत में हम फिर से फिसल गए. बैटिंग में फिर से वही पूरानी कहानी सामने आई और पिच में कोई टिक नहीं सका. हमने कुछ चीजें ट्राई की लेकिन सफल नहीं हो सके. इंग्लैंड ने बढ़िया खेल दिखाया. हम इसके बारे में बैठ कर बात करेंगे और इसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हमने कुछ पैच में बढ़िया खेला लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं कर सके. बेंगलुरु में अब बढ़िया माहौल होगा.

 

 

160 रन से जीती इंग्लैंड 


मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स (108 रन) के दमदार शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (87 रन) के अलावा अंत में क्रिस वोक्स (51 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 339 रन बनाए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की बैटिंग इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और उनके लिए सबसे अधिक 41 रनों की नाबद पारी तेजा निदामानुरु ही खेल सके. जबकि बाकी बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. जिससे नीदरलैंड्स की टीम 179 रनों और सिमट गई और उसे 160 रन की हार मिली. अब नीदरलैंड्स का सामना 12 नवंबर को भारत से बेंगलुरु के मैदान में होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs NED : बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में ठोका पहला शतक, 6 छक्के से 108 रनों की खेली तूफानी पारी, अब इस रिकॉर्ड पर उनके जैसा कोई नहीं

Different Ball Controversy : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा को शमी ने खदेड़ा, कहा -शर्म करो, वसीम अकरम पर भी नहीं....

Glenn Maxwell : पैर में एंठन और दर्द से तड़पने वाले ग्लेन मैक्सवेल को क्यों नहीं मिला 'रनर'? जानिए क्या है बड़ी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share