PAK vs NZ: 'अब कुदरत का निजाम देख लो', पाकिस्‍तान की जीत के बाद मजाक उड़ाने वालों को शोएब अख्‍तर का पैगाम, Video

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 402 रन का टारगेट दिया था. शोएब अख्‍तर का कहना है कि शुक्र है मैच पूरा नहीं हुआ, बहुत बड़ा टारगेट हासिल करना था. 

Profile

किरण सिंह

फखर जमां ने ठोका शतक

फखर जमां ने ठोका शतक

Highlights:

फखर जमां के नाम पाकिस्‍तान की जीत

शोएब अख्‍तर ने की तारीफ

पाकिस्‍तान की टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के अहम मैच में 21 रन से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे. 402 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्‍तान ने तूफानी शुरुआत की, मगर बारिश के कारण मुकाबला 25.3 ओवर से आगे नहीं बढ़ पाया. मैच रोके जाने तक तेज शुरुआत करने के कारण पाकिस्‍तान की टीम कीवी से 21 रन से आगे थी और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पाकिस्‍तान ने मैच भी जीत लिया है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

फखर जमां (Fakhar zaman) ने 81 गेंदों पर नॉटआउट 126 रन बनाए, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) 66 रन पर नॉटआउट रहे. शोएब अख्‍तर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्‍ट किया और फखर जमां की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि बहुत लोग मजाक उड़ा रहे थे, कुदरत का निजाम, आज आपने देख लिया कुदरत का निजाम क्‍या होता है. कुदरत का निजाम वाकई आज चल गया. पाकिस्‍तान ने शानदार शुरुआत की. 

 

 

 

‘शुक्र है मैच पूरा नहीं हुआ’ 

 

शोएब ने फखर की तारीफ करते हुए कहा कि अगर पाकिस्‍तान की टीम इस वर्ल्‍ड कप में कहीं भी पहुंचे तो वो उसकी वजह वो ही होंगे, क्‍योंकि काफी लोग इतने बड़े टारगेट को देखकर हिल जाते और हार मान लेते, मगर फखर ने जिम्‍मेदारी ली और ये सुनिश्चित किया कि पाकिस्‍तान रन के मामले में न्‍यूजीलैंड से आगे रहे. उन्‍होंने तेज और जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी की. बाबर आजम ने बखूबी साथ दिया. वो भी अब फॉर्म में लौट आए हैं. शोएब अख्‍तर ने आगे कहा कि शुक्र है, मैच पूरा नहीं हुआ. बहुत बड़ा टारगेट हासिल करना था, वो कर सकते थे. वो वहां तक मैच लेकर आए, आगे भी कर सकते थे, मगर फिर कुदरत का निजाम चल गया. 

 

ये भी पढ़े :- 

IND vs SA : क्या विराट कोहली 49वें शतक को पूरा करने के लिए हैं काफी बेताब? कोच राहुल द्रविड़ ने ये क्या कह डाला ?

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या के बाहर होने से बुमराह नहीं बल्कि ये धुरंधर बना टीम इंडिया का उपकप्तान, वर्ल्ड कप जिताने में रोहित का देगा साथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share