आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अपने अंतिम लीग स्टेज के मैच में इंग्लैंड के सामने 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान की टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान की हार के साथ ही बाबर आजम की कप्तानी पर जहां सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी सलाह दे डाली है.
ADVERTISEMENT
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि सिर्फ आईपीएल से खिलाड़ी नहीं बल्कि चार दिवसीय और पांच दिवसीय क्रिकेट से खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं. सिर्फ आईपीएल ही बदलाव नहीं है. ज्यादा टी20 क्रिकेट से फायदा नहीं है. टी20 से पैसे बनते हैं लेकिन खिलाड़ी नहीं बनते. पाकिस्तान की टीम अब अगले साल नवंबर में जाकर अपना अगला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलेगी और तब तक उनके पास टेस्ट व टी20 मैच ही हैं.
गांगुली ने आगे कहा कि इस समय वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी ही चाहिए, जो एक दिन में 20 से 25 ओवर डालते थे. सिर्फ चार ओवर फेंकने से खिलाड़ी नहीं बनते हैं. हमारा घरेलू क्रिकेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है. सबसे बड़ी बात ये है कि पैसे का इस्तेमाल अच्छी तरह से हो रहा है. जबकि पाकिस्तान में भी काफी टैलंट है और थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत है. जिस टीम में शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम और रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं तो काफी दमखम है.
पाकिस्तान का सफर समाप्त
हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पाकिस्तान टीम 9 मैचों में चार मैच ही जीत सकी. जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में पांचवें पायदान पर रही और साल 2019 के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. इतना ही नहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चौथी बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने से दूर रह गई है.
ये भी पढ़ें :-