SA vs AFG : साउथ अफ्रीका से 5 विकेट की हार के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी अफ्रीकी टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना.

Profile

Shubham Pandey

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरायाअफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर हुआ समाप्त

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के खिलाफ 83 रन पर ऑलआउट होने वाली साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में ... विकेट से हराया. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए. इसके जवाब में अहमदाबाद के मैदान में साउथ अफ्रीका ने रासी वान डर डुसें (Rassie van der Dussen)  की 76 रनों की नाबाद पारी से 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर डाला. जिससे पहले ही सेमीफाइनल में जा चुकी साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में नीदरलैंड्स और भारत के खिलाफ सिर्फ दो हार से अपना सफर समाप्त किया. साउथ अफ्रीका ने 9 मैच में सात जीत के साथ 14 अंक प्राप्त किए. अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से 16 नवंबर को कोलकाता के मैदान में होगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने 9 मैच में से चार जीत और पांच हार के साथ 8 अंकों पर अपना सफर समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराकर दो बड़े उलटफेर भी किए.  

 

182 रन पर आधी साउथ अफ्रीका लौटी पवेलियन 


245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा ने टीम को 64 रनों की शुरुआत दिलाई. तभी बवुमा 28 गेंदों में तीन चौके से 23 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बन गए. इसके तुरंत बाद नबी की गेंद पर डी कॉक 47 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. जिससे साउथ अफ्रीका के 66 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इस बीच रासी वान डर डुसें ने जहां एक छोर संभाला. वहीं अन्य छोर पर एडन मार्करम (25) और हेनरिक क्लासेन (10) जबकि डेविड मिलर (24) भी जल्दी चलते बने. जिससे साउथ अफ्रीका के 182 रन तक 5 विकेट गिर गए थे. 

 

 

रासी की पारी से जीती साउथ अफ्रीका 


अब 5 विकेट खोने के बावजूद रासी ने खेलना जारी रखा और एंडिले फेहलुकवायो के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने अंत तक धमाका जारी रखा और 47.3 और में ही टीम का स्कोर 5 विकेट पर 247 रन पहुंचाकर साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत दिला डाली. साउथ अफ्रीका के लिए अंत तक 95 गेंदों 6 चौके और एक छक्के से 76 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि एंडिले फेहलुकवायो ने 37 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 39 रन नाबाद बनाए. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट मोहम्मद नबी और राशिद खान ने चटकाए. 

 

112 रन पर गिरे 5 विकेट

 

अहमदाबाद के मैदान में मैच में इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 112 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके थे. जिसमें रहमनुल्लाह गुरबाज (25), इब्राहिम जादरान (15), हशमतुल्लाह शाहिदी (2), रहमत शाह (26), इकराम अलिखिल (12) पवेलियन जा चुके थे.

 

 

अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने खेली 97 रनों की पारी

 

हालांकि 5 विकेट खोने के बाद भी अफगानिस्तान की टीम संभल नहीं सकी लेकिन इसी बीच अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने एक छोर संभाला और 107 गेंदों में सात चौके व तीन छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 244 रन बना डाले. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने कहर बरपाया और 10 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: 'पाकिस्‍तान जिंदाभाग...' , सहवाग ने ली पाकिस्‍तान की मौज, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
PAK vs ENG : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने का बताया प्लान, कहा - अंधाधुंध फायरिंग और फखर जमां अगर…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share