आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली इंग्लैंड की टीम का बुरा हाल जारी है. इंग्लैंड को जहां हाल ही में अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने तो मुंबई के मैदान में इंग्लैंड को खदेड़ते हुए 400 रनों के चेज में 229 रनों से बुरी तरह धो डाला. इस तरह लगातार दो हार से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी हिल गए और उन्होंने कहा कि इस हार पर तो विश्वास ही नहीं हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बहुत अधिक निराश बटलर
साउथ अफ्रीका के सामन इंग्लैंड को अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी 229 रनों की हार मिली तो मैच के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इस हार पर विश्वास नहीं हो रहा है और मैं बहुत ही अधिक निराश हूं. अच्छा खलने की उम्मीद में पहली पारी में ही बुरी तरह पीछे हो गए थे. कई चीजें हमारे प्लान के अनुसार नहीं रही.
पूरे 50 ओवर कठिनाई रही
बटलर ने आगे कहा कि गेंदबाजी करते समय तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को चोट लग गई. जिससे बाकी के पूरे 50 ओवर हमारे लिए बेहद ही कठिन हो गए. हम उन्हें 340-350 के स्कोर के पास रोकना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बाकी ओस और क्रैम्पस के चलते कई सारी चुनौतियां हमारे सामने आ गई थी. हमें इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन लाइट्स में गेंद ने हरकत की और हम हार गए. इस हार के लिए गलतियों की कोई जगह नहीं रह गई.
इस तरह इंग्लैंड को मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने मुंबई के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ चौके-छक्के बरसाए. जिसमें रीजा हेंड्रिक्स (85) और हेनरिक क्लासेन (109) के बाद अंत में मार्को यानसेन (75 रन नाबाद) ने भी धमाकेदार पारी खेली. इससे साउथ अफ्रीका ने 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और उनकी पूरी टीम 170 रनों पर ही सिमट गई. जिससे इंग्लैंड को 229 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT