NZ vs SA : 358 रन के विशाल चेज में न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों की जीत से सेमीफाइनल पर ठोका दावा, पाकिस्तान को भी मिली राहत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand ) को 190 रनों से हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

Profile

Shubham Pandey

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरायासाउथ अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान को हुआ फायदा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड का हारना बहुत जरूरी था. इस कड़ी में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के लिए काफी फायदा किया और 357 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को 167 रनों पर समेट डाला. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के सामने हार की हैट्रिक लगा डाली. न्यूजीलैंड के लिए 358 रनों के चेज में उनका कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और उन्हें मैच में 190 रनों की हार का सामना करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास में साल 1999 के बाद न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाकर सातवें मैच में छठवीं जीत से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा ठोक दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग में क्विंटन डी कॉक (114 रन) और रासी वान डर डुसें (133 रन) ने शतक जड़ा, जबकि गेंदबाजी में केशव महाराज ने सबसे अधिक चार विकेट और मार्को यानसन ने तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 6 जीत से 12 अंक लेकर भारत से आगे वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 2.290 के नेट रन रेट से टॉप पर आ गई है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है. 

 

90 रन पर गिरे 5 विकेट 


पुणे के मैदान में 358 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली. जिससे न्यूजीलैंड के 90 रन तक ही बड़े स्कोर के दबाव में 5 विकेट गिर गए. जिसमें डेवोन कॉनवे (2), विल यंग (33), रचिन रवींद्र (9), टॉम लेथम (4) और डैरिल मिचेल (24) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिसमें शुरुआती 5 विकेटों में दो विकेट यानसन ने चटकाए. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

167 पर सिमटी न्यूजीलैंड 


इस तरह 90 रन पर पांच विकेट खोने के बाद भी उसके विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और मिचेल सैंटनर (7) भी जल्दी चलते बने. जिससे एक समय न्यूजीलैंड के पारी के 23वें ओवर में ही 100 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी संभल नहीं सकी और पुछल्ले बल्लेबाजों को स्पिनर केशव महाराज ने अपने जाम में फंसा डाला. और जेम्स नीशम (0) व टिम साउदी (7) भी चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड की टीम  35.3 ओवरों में 167 रन पर ही सिमट गई और उसे 190 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए अंत तक ग्लेन फिलिप्स ने 49 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के से 60 रनों की पारी खेली लेकिन टारगेट उनकी पहुंच से काफी दूर था. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट केशव महाराज और तीन विकेट मार्को यानसन ने जबकि दो विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने और एक विकेट कगिसो रबाडा ने चटकाया. 
 

 

200 रनों की विशाल साझेदारी 

 

पुणे के मैदान में मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने का मौका दे डाला. इसे टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने दोनों हाथ लिया. साउथ अफ्रीका को 38 रन के स्कोर पर पहला झटका 38 रन के स्कोर पर कप्तान टेम्बा बवुमा के रूप में लगा और वह 28 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 24 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रासी वान डर डुसें ने अन्य सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खदेड़ डाला. रासी और डी कॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई. तभी अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में 116 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 114 रनों की शतकीय पारी खेलकर डी कॉक चलते बने. डी कॉक ने इस तरह वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक जड़ डाला. जिससे वह 545 रनों के साथ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर चल रहे हैं. इतना ही नहीं डी कॉक ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.

 

एक वर्ल्ड कप एडिशन में सर्वाधिक रन (7 पारियों के बाद) :-

 

545 - क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) 2023 
544- रोहित शर्मा (भारत) 2019
541 - कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 2015 
523 - सचिन तेंदुलकर (भारत) 1996 
474 रन - सचिन तेंदुलकर (भारत) 2003

 

 

 

रासी ने भी ठोका शतक 


वहीं डी कॉक के बाद नंबर तीन पर आने वाले रासी वान डर डुसें ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 118 गेंदों में 9 चौके व 5 छक्के से 133 रनों की विशाल पारी खेली डाली. जिससे रासी ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक ठोक डाला. रासी के बाद अंत में तेजी से रन बटोरने का काम डेविड मिलर ने किया और 30 गेंदों में दो चौके व चार छक्के से 53 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि 7 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से 15 रन बनाकर हेनरिक क्लासेन अंत तक एडन मार्करम (एक गेंद 6 रन नाबाद) के साथ नाबद रहे. जिससे साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों तक चार विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में पांचवीं बार पहले बैटिंग करते हुए पांचों बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया. हालंकि इस मैच के दौरान ही न्यूजींलैंड को बड़ा झटका भी लगा और उनके तेज गेंदबाज मैट हेनरी अपने स्पेल का जब छठवां ओवर कर रहे थे. तभी उनकी हैमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई और वह मैच में दोबारा वापस नहीं आ सके. 

 

वर्ल्ड कप 2023 में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका:-

 

357-4 बनाम न्यूजीलैंड
382-5 बनाम बांग्लादेश
399-7 बनाम इंग्लैंड
311-7 बनाम ऑस्ट्रेलिया
428-5 बनाम श्रीलंका

 

ये भी पढ़ें :- 

Sachin Tendulkar Statue : मुंबई में भारत-श्रीलंका मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का धूम-धाम से हुआ अनावरण, Video हुआ वायरल

धोखे से मिला 'राहुल' नाम, 27 साल तक मां ने बोला झूठ, 10 साल की उम्र में बल्ला थामने वाला कैसे बना टीम इंडिया की 'जान'

Hardik Pandya Struggle Story: आर्थिक तंगी, सस्‍पेंड, विवाद और करियर खत्‍म कर देने वाली चोट, कमबैक किंग हैं हार्दिक पंड्या

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share