साउथ अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खतरनाक फॉर्म में हैं. टीम ने 7 मैचों में 6 मुकाबले जीत लिए हैं. टूर्नामेंट से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये टीम पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जाएगी. 6 जीत के बाद अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट +2.290 है. टीम ने 5 मैच 100 रन के ज्यादा के अंतर से जीता है. टेम्बा बावुमा वाली टीम के लिए क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरी क्लासेन और डेविड मिलर बवाल प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर टांग रहे हैं.
ADVERTISEMENT
डी कॉक सबसे धांसू फॉर्म में हं. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में कुल 4 शतक अपने नाम किए हैं. फिलहाल डी कॉक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं वैन डर डुसेन, क्लासेन और मार्करम ने भी शतक ठोके हैं. हर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 के करीब है. बल्लेबाजों के जरिए किए गए बवाल प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कुल 15 छक्के लगाए. ऐसे में वर्ल्ड कप में अब टीम ने कुल 82 छक्के लगा दिए हैं. अब तक वर्ल्ड कप एक एडिशन में कोई भी टीम इतने छक्के नहीं लगा पाई है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 वर्ल्ड कप में कुल 76 छक्के लगाए थे. वहीं वेस्टइंडीज की टीम तीसरे पायदान पर है और टीम ने साल 2015 वर्ल्ड कप में कुल 68 छक्के लगाए थे.
साउथ अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए हैं. इसके बाद क्लासेन का नंबर आता है. क्लासेन ने कुल 17 छक्के लगाए हैं. मिलर ने 14 छक्के, मार्को यानसेन और एडन मार्करम ने चौथे और पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने 9 और 8 छक्के अब तक लगाए हैं.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए हैं. इसके जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का बेहद खराब शुरुआत दी. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे. कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन बनाए. सर्वाधिक रन ग्लेन फिलिप्स ने 60 रन की पारी खेली. इससे पहले क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 114 रन जड़े, जबकि रेसी वेन डर डुसेन ने 133 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने महज 30 गेंदों पर 52 रन कूटे.
ये भी पढ़ें :-